Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    South Actors Flop In Bollywood: बॉलीवुड में नहीं गली इन साउथ सुपरस्टार्स की दाल, बुरी तरह पिटी इनकी फिल्में

    South Actors Flop In Bollywood साउथ फिल्म इंडस्ट्री का दबदबा धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। हाल ही में एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर ने ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर इस बात पर मुहर लगा दी लेकिन कई बार साउथ में हिट फिल्में देने वाले एक्टर्स बॉलीवुड में टिक नहीं पाए।

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Thu, 30 Mar 2023 02:40 PM (IST)
    Hero Image
    South Actors Flop In Bollywood, Instagram Post

    नई दिल्ली, जेएनएन। South Actors Flop In Bollywood: रामनवमी के मौके दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई है। महीनों से चर्चा में बनी अजय देवगन की एक्शन ड्रामा फिल्म भोला गुरुवार को रिलीज कर दी गई। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के अच्छा बिजनेस करने की उम्मीद है, लेकिन भोला के आगे एक बड़ी चुनौती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोला और दसारा के बीच मुकाबला

    30 मार्च को भोला के साथ तेलुगु फिल्म दसारा भी रिलीज हुई है। फिल्म में साउथ सुपरस्टार नानी लीड रोल में हैं, जो तगड़ी फैन फॉलोइंग रखते हैं। दसारा का ट्रेलर पुष्पा: द राइज की याद दिलाता है। ऐसे में दसारा, भोला को कड़ी टक्कर दे सकती है।

    रीजनल सिनेमा में हिट, लेकिन बॉलीवुड में फ्लॉप

    हालांकि, पिछले कुछ सालों की बात करें तो ज्यादातर साउथ सुपरस्टार्स बॉलीवुड में फ्लॉप रहे हैं। इनकी फिल्में सिनेमाघरों में बुरी तरह पिटी हैं, जबकि रीजनल सिनेमा में ये स्टार्स ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के लिए जाने जाते हैं। यहां कुछ ऐसे ही साउथ स्टार्स के बारे में जानकारी देंगे, जिनका बॉलीवुड करियर सुपर फ्लॉप रहा।

    राम चरण (Ram Charan)

    एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के एक्टर राम चरण तेलुगु सिनेमा का बड़ा नाम हैं। साउथ के बाद उन्होंने बॉलीवुड में भी किस्मत आजमाने का फैसला किया। साल 2013 में राम चरण ने प्रियंका चोपड़ा के अपोजिट फिल्म जंजीर के साथ डेब्यू किया, जो 1973 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म जंजीर का रिमेक थी। राम चरण की पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई और उन्हें यू टर्न लेना पड़ा।

    View this post on Instagram

    A post shared by Ram Charan (@alwaysramcharan)

    विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda)

    साउथ फिल्म इंडस्ट्री में विजय देवरकोंडा ने कई हिट फिल्में दी हैं। अर्जुन रेड्डी, गीता गोविंदा और डिअर कॉमरेड उनकी सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। इन फिल्मों के हिंदी रीमेक को भी पसंद किया गया। विजय ने बीते साल करण जौहर की फिल्म लाइगर के बॉलीवुड में डेब्यू किया, लेकिन उनकी फिल्म को दर्शकों ने घास तक नहीं डाला।

    View this post on Instagram

    A post shared by Vijay Deverakonda (@thedeverakonda)

    चियान विक्रम (Chiyaan Vikram)

    तमिल सिनेमा के सुपरस्टार चियान विक्रम 2022 में रिलीज हुई फिल्म पीएस-1 में ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ नजर आए थे। फिल्म ने दुनियाभर में अच्छा बिजनेस किया। विक्रम ने भी बॉलीवुड में अपना करियर बनाने की कोशिश की थी। उन्होंने 2010 में आई मणि रत्नम की फिल्म रावण में काम किया। इस फिल्म में वो ऐश्वर्या और अभिषेक के साथ लीड रोल में थे। रावण के अलावा विक्रम ने फिल्म डेविड में भी काम किया, लेकिन ये दोनों ही फिल्में कुछ खास कमाल दिखा पाने में नकामयाब रही थी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Chiyaan Vikram❤️ fc (@actor.vikram)

    सूर्या (Suriya)

    फिल्म सूरारई पोटरू के लिए नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले सूर्या भी इस लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने राम गोपाल वर्मा की फिल्म रक्त चरित्र 2 के साथ साल 2010 में बॉलीवुड में डेब्यू किया। सिनेमाघरों में ये फिल्म कब आई और कब चली गई किसी को भनक तक नहीं लगी। इसके साथ ही सूर्या का बॉलीवुड डेब्यू भी फ्लॉप हो गया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Suriya Sivakumar (@actorsuriya)

    किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep)

    किच्चा सुदीप कन्नड़ सिनेमा के बड़े स्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं। उनकी फिल्म आने से पहले फैंस के बीच पापुलर हो जाती है। किच्चा सुदीप ने बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए खूब हाथ-पैर मारा। उन्होंने फिल्म फूंक के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसे कुछ अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने रन, रक्त चरित्र 2, दबंग 3 समेत कई फिल्मों में काम किया, लेकिन ज्यादा चर्चा नहीं बटोर पाए।

    View this post on Instagram

    A post shared by KicchaSudeepa (@kichchasudeepa)