South Actors Flop In Bollywood: बॉलीवुड में नहीं गली इन साउथ सुपरस्टार्स की दाल, बुरी तरह पिटी इनकी फिल्में

South Actors Flop In Bollywood साउथ फिल्म इंडस्ट्री का दबदबा धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। हाल ही में एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर ने ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर इस बात पर मुहर लगा दी लेकिन कई बार साउथ में हिट फिल्में देने वाले एक्टर्स बॉलीवुड में टिक नहीं पाए।