Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुरे फंसे Mahesh Babu, ईडी ने भेजा ऑफिस में पेश होने का समन?

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Tue, 22 Apr 2025 09:13 AM (IST)

    साउथ सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें समन भेजा है और 27 अप्रैल को हैदराबाद स्थित ईडी ऑफिस में पेश होने का आदेश दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला एक प्रॉपर्टी डील से जुड़ा है जिसमें अभिनेता का नाम सामने आया है। इस मामले की पूरी जानकारी और अहम कड़ियों के लिए पढ़ें पूरी खबर।

    Hero Image
    ED ने भेजा महेश बाबू को समन (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu ED summon) जो बॉलीवुड एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर के पति भी हैं, को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन भेजा है। अभिनेता को 27 अप्रैल को हैदराबाद स्थित ईडी कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। यह समन रियल एस्टेट कंपनियों साई सूर्या डेवलपर्स और सुराना ग्रुप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भेजा गया है। महेश बाबू इन कंपनियों की ग्रीन मीडोज प्रोजेक्ट के ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महेश बाबू के लिंक की जांच

    हाल ही में ईडी ने इन दोनों कंपनियों और उनसे जुड़े निवेशकों के खिलाफ छापेमारी की थी। यह कार्रवाई सिकंदराबाद, जुबली हिल्स और बोवेनपल्ली जैसे हैदराबाद के पॉश इलाकों में की गई थी। साई सूर्या के मालिक सतीश चंद्र गुप्ता पर धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े के गंभीर आरोप हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के अनुसार, अब ईडी इस मामले में महेश बाबू की भूमिका और उनके लिंक की जांच कर रही है। मामले में और खुलासों की संभावना जताई जा रही है।

    ईडी सूत्रों के अनुसार, महेश बाबू को साई सूर्या डेवलपर्स के विज्ञापन के लिए कुल 5.9 करोड़ रुपये दिये गये थे। इनमें से 3.4 करोड़ रुपये बैंकिंग चैनलों के जरिये, जबकि शेष 2.5 करोड़ रुपये नकद में दिये जाने की बात सामने आयी है। यही नकद लेन-देन अब जांच के घेरे में आ गई है।

    ये भी पढ़ें- बॉलीवुड में हीरो की मौत को स्टाइल बना गए थे ये मशहूर निर्देशक, इन फिल्मों से समझिए डायरेक्टर की फिल्मोग्राफी

    कई हस्तियों के खिलाफ एफआईआर

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बड़े रियल एस्टेट घोटाले की जांच के तहत कई चर्चित हस्तियों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ईडी को शक है कि नकद लेन-देन के जरिए अवैध रूप से धन शोधन किया गया है। यह मामला तब सामने आया जब तेलंगाना पुलिस ने भाग्यनगर प्रॉपर्टीज लिमिटेड के डायरेक्टर नरेंद्र सुराणा और साई सूर्या डेवलपर्स के मालिक सतीश चंद्र गुप्ता समेत कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

    Photo Credit- X

    ईडी को शक है कि यह पूरा नेटवर्क मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हो सकता है। अब जब महेश बाबू का नाम भी इस मामले में सामने आया है, तो उनके फैंस के बीच चिंता और सवालों का माहौल है। हालांकि, अब तक अभिनेता की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

    महेश बाबू का वर्क फ्रंट

    महेश बाबू इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म SSMB29 की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म का निर्देशन एस. एस. राजामौली कर रहे हैं और इसमें प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में नजर आएंगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रियंका को इस फिल्म के लिए करीब 30 करोड़ रुपये की फीस दी गई है, जो किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस के लिए अब तक की सबसे बड़ी रकम मानी जा रही है। फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। हाल ही में सेट से कुछ तस्वीरें और वीडियोज लीक होने की खबरें भी चर्चा में रहीं।

    ये भी पढ़ें- रणबीर कपूर की Ramayana को मिल गए 'इंद्र देव', धांसू सीक्वेंस के लिए मेकर्स का मास्टर प्लान तैयार!

    comedy show banner
    comedy show banner