Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बाहुबली' निर्देशक राजामौली की फ़िल्म 'छत्रपति' के हिंदी रीमेक से इस एक्टर की बॉलीवुड में होगी एंट्री, प्रभास को किया रिप्लेस

    छत्रपति की कहानी राजामौली के पिता केवी विजयेंद्र प्रसाद ने ही लिखी है और हिंदी रीमेक की कहानी भी केवी उन्होंने ही लिखी है। हिंदी सिनेमा की बात करें तो केवी विजयेंद्र इससे पहले सलमान ख़ान की फ़िल्म बजरंगी भाईजान और कंगना रनोट की फ़िल्म मणिकर्णिका लिख चुके हैं।

    By Manoj VashisthEdited By: Updated: Mon, 19 Jul 2021 09:05 PM (IST)
    Hero Image
    Prabhas and Rajamouli during Baahubali shoot. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। बाहुबली फ़िल्मों के निर्देशक एसएस राजामौली की सुपरहिट तेलुगु फ़िल्म छत्रपति के हिंदी रीमेक से बॉलीवुड में जाने-माने एक्टर बेल्लमकोंडा साई श्रीनिवास डेब्यू कर रहे हैं। इस फ़िल्म का निर्माण पेन स्टूडियोज़ द्वारा किया जा रहा है, जबकि वीवी विनायक इसे निर्देशित कर रहे हैं। फ़िल्म का शीर्षक अभी तय नहीं किया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस एक्शन फ़िल्म को हैदराबाद में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान लॉन्च किया गया। इस अवसर पर फिल्म की मुख्य टीम के सदस्य बेल्लमकोंडा श्रीनिवास, वीवी विनायक और डॉ. जयंतीलाल गडा के अलावा एसएस राजामौली और सुकुमार मौजूद रहे।

    (राजामौली के साथ बेल्लमकोंडा श्रीनिवास। फोटो- ट्विटर)

    एसएस राजामौली ने फ़िल्म के मुहूर्त शॉट के लिए क्लैप दिया। छत्रपति की कहानी राजामौली के पिता केवी विजयेंद्र प्रसाद ने ही लिखी है और हिंदी रीमेक की कहानी भी केवी उन्होंने ही लिखी है। हिंदी सिनेमा की बात करें तो केवी विजयेंद्र इससे पहले सलमान ख़ान की फ़िल्म बजरंगी भाईजान और कंगना रनोट की फ़िल्म मणिकर्णिका लिख चुके हैं। बाहुबली फ़िल्मों के कहानीकार भी केवी विजयेंद्र ही हैं। 

    बेल्लमकोंडा साई श्रीनिवास के लिए यह फ़िल्म बेहद ख़ास है, क्योंकि इस मेगा-बजट फ़िल्म के जरिए उनकी बॉलीवुड में एंट्री होने वाली है। बेल्लमकोंडा श्रीनिवास 'बाहुबली' फेम प्रभास की जगह लेंगे। वहीं, तेलुगु में कई ब्लॉकबस्टर फ़िल्में निर्देशित कर चुके लोकप्रिय निर्देशक वीवी विनायक भी इस प्रोजेक्ट के माध्यम से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं।

    फ़िल्म की बाक़ी स्टार कास्ट की बात करें तो साहिल वैद, अमित नायर, राजेंद्र गुप्ता, शिवम पाटील, स्वप्निल, आशीष सिंह, मोहम्मद मोनाजिर, औरोशिका डे, वेदिका, जेसन विभिन्न भूमिकाओं में नज़र आएंगे। 

    एसएस राजामौली की बात करें तो उनकी अगली रिलीज़ आरआरआर 13 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली है। फ़िल्म में आलिया भट्ट और अजय देवगन अहम भूमिकाओं में दिखेंगे। आरआरआर तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ सहित कई अन्य भाषाओं में रिलीज़ के लिए तैयार है। आरआरआर का बजट लगभग 450 करोड़ रुपये बताया जाता है। पेन स्टूडियोज़ ने पूरे उत्तर भारत के थिएट्रिकल राइट्स हासिल किये हैं। साथ ही सभी भाषाओं के लिए विश्वव्यापी इलेक्ट्रॉनिक राइट्स भी खरीदे हैं।