Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हॉट बिकनी फोटो और बोल्ड इमेज पर सौंदर्या शर्मा बोलीं- मेरी अच्छी बॉडी है तो क्यों न दिखाऊ

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Thu, 27 May 2021 09:15 AM (IST)

    सौंदर्या शर्मा ने कहा कि हां मैं आजकल अपनी एक्टिंग पर ध्यान दे रही हूं। मेरी बॉडी अच्छी है तो मैं क्यों न इसे दिखाऊ इसमें गलत क्या है। अगर मेरा फिगर अच्छा है तो मुझे हक है अपनी ग्लैमरस फोटो शेयर करने का।

    Hero Image
    Image Source: Soundarya Sharma Official instagram Account

    नई दिल्ली, जेएनएन। फिल्म रांची डायरीज में गुड़िया के किरदार से फेमस हुई एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सौंदर्या काफी बोल्ड और ब्यूटिफूल हैं जिसका सबूत उनका इंस्टाग्राम अकाउंट है जिसपर उनकी हॉट फोटोज देखी जा सकती हैं। वारणसी में 'रक्तांचल 2' की शूटिंग कर रही एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में नेपोटिज्म और अपनी बोल्ड इमेज को लेकर खुलकर बात की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अच्छी बॉडी है तो क्यों न दिखाऊ

    ToI से बता करते हुए सौंदर्या ने कहा कि हां मैं आजकल अपनी एक्टिंग पर ध्यान दे रही हूं। मेरी बॉडी अच्छी है तो मैं क्यों न इसे दिखाऊ इसमें गलत क्या है। अगर मेरा फिगर अच्छा है तो मुझे हक है अपनी ग्लैमरस फोटो शेयर करने का। वहीं एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मुझे पहली भी फिल्म में रोल मिले बड़े एक्टर के अपोजिट पर तभी किसी स्टार किड की पैरवी के लिए फोन आ जाता और मेरा रोल उसे दे दिया जाता। फिल्म इंडस्ट्री में बहुत मुश्किल है बिना फिल्मी बैकग्राउंड के काम मिलना।

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Soundarya Sharma (@iamsoundaryasharma)

    एक्टिंग के लिए घर से भाग गईं थीं

    सौंदर्या शर्मा बचपन से ही एक एक्ट्रेस बनना चाहती थी। एक्ट्रेस ने अन्य इंटरव्यू में बताया था कि, वो दो बार अपने घर से भाग गई थी क्योंकि उनके माता-पिता उनके एक्टिंग में कदम रखने के खिलाफ थे। सौंदर्या ने अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल से एक्टिंग सीखी है और उनकी पहली फिल्म रांची डायरीज में उनके साथ अनुपम खेर भी थे। फिल्म में उनके साथ हिमांश कोहली भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे।

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Soundarya Sharma (@iamsoundaryasharma)

    'वंडर वुमन' का दे चुकीं हैं ऑडिशन 

    असल जिंदगी में सौंदर्या शर्मा काफी ग्लैमरस और स्टाइलिश है। इंस्टाग्राम पर उनके कई पूल फोटो है, जिसे देखकर आपकी नजरें उनसे नहीं हट पाएगी। कभी बाथटब तो कभी स्विमसूट पहने एक्ट्रेस फोटोशूट कराती रहती है, जो मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। इसके अलावा वो खुद को फिट रखने के लिए लगभग हर दिन 10 मील दौड़ती हैं।बता दें कि सौंदर्या फिल्म 'वंडर वुमन' के लिए ऑडिशन भी दे चुकी हैं. 

    comedy show banner
    comedy show banner