Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Soundarya Sharma: साजिद खान को सौंदर्या शर्मा ने बताया बड़ा भाई, लिंक अप रूमर्स पर दी लीगल एक्शन लेने की धमकी

    Soundarya Sharma सौंदर्या शर्मा इन दिनों काफी चर्चा में हैं। बिग ब़स 16 में गौतम विग के साथ उनका रिलेशन लाइमलाइट में था। मगर पिछले कुछ दिनों में साजिद खान के साथ उनका नाम जुड़ा है जिस पर एक्ट्रेस ने सफाई दी है।

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Fri, 24 Feb 2023 12:57 PM (IST)
    Hero Image
    File Photo of Soundarya Sharma and Sajid Khan

    नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस के 16वें सीजन में मंडली के सदस्यों के बीच ढेर सारी मस्ती और धमाल देखने को मिला। शो खत्म होने के बाद भी घर में एक दूसरे को अपना पक्का दोस्त बताने वाले कंटेस्टेंट्स मिल रहे हैं और पार्टी करते देखे जा सकते हैं। इस बीच सौंदर्या शर्मा और साजिद खान की डेटिंग की खबरें आ रही थीं। ऐसी चर्चा थी कि सौंदर्या को साजिद की फिल्म में रोल ऑफर किया गया है और दोनों का अफेयर भी है। अब लिंक अप रूमर्स पर सौंदर्या शर्मा ने चुप्पी तोड़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साजिद से अफेयर की खबरों पर सौंदर्या शर्मा का रिएक्शन

    सौंदर्या शर्मा और बाकी कंटेस्टेंट्स ने शो खत्म होने के बाद सबसे पहले फराह खान की पार्टी अटेंड की। इसके बाद अब्दु रोजिक की डिनर पार्टी में भी सौंदर्या को देखा गया। हाल ही में एक्ट्रेस ने शेखर सुमन की पार्टी में शिरकत की, जहां निमृत कौर अहलूवालिया, प्रियंका चाहर चौधरी, श्रीजिता डे समेत 16वें सीजन के लगभग सभी कंटेस्टेंट्स मौजूद रहे।

    मगर सौंदर्या शर्मा को लेकर तहलका मचा देने वाली खबर तब सामने आई, जब साजिद खान और इनके अफेयर के चर्चे और तेज हो गए। एक्ट्रेस ने इस तरह की खबरों को गलत बताते हुए अफवाहों पर पूर्णविराम लगा दिया है।

    साजिद खान को बताया बड़ा भाई

    आईएएनएस से बातचीत में एक्ट्रेस ने इस तरह की खबरों पर भड़ास निकाली है। उन्होंने कहा, 'साजिद के साथ मेरे लिंक अप रूमर्स से बहुत परेशान हूं। मैंने उन्हें हमेशा से दोस्त, मेंटर और बड़ा भाई माना है। यह बहुत दुख की बात है कि आज भी और इस उम्र में भी, महिलाओं को लेकर लिंक अप स्टोरीज बनाई जाती हैं। वक्त आ गया है कि लोग इस बात पर ध्यान देना बंद कर दें कि कौन किसे डेट कर रहा है और इस बात पर फोकस किया जाना चाहिए कि कौन क्या हासिल कर रह है।'

    लीगल एक्शन लेने की दी धमकी

    सौंदर्या ने कहा, 'मीडिया को इस तरह की खबरें नहीं फैलानी चाहिए, जो उनपर या उनके परिवार पर किसी तरह का गलत प्रभाव डाले। अब मैं लीगल एक्शन ले रही हूं। उम्मीद करती हूं कि आगे कुछ रिस्पांसिबल मीडिया रिपोर्टिंग देखने को मिलेगी।'

    यह भी पढ़ें: बधाई दो' की एक्ट्रेस कर रही हैं बिग बॉस के कंटेस्टेंट को डेट? नाम सुन कानों पर नहीं होगा यकीन

    यह भी पढ़ें: Sridevi Death Anniversary: फिल्मों के अलावा कॉमेडी शो में श्रीदेवी ने किया था काम, मालिनी बन कर की थी कॉमेडी