Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रियल लाइफ में बेहद बोल्ड 'सूर्यवंशी' एक्ट्रेस निहारिका रायजादा इस दिग्गज संगीतकार की हैं पोती, तस्वीरें उड़ा देंगी होश

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Wed, 03 Nov 2021 07:43 AM (IST)

    Sooryavanshi Actress Niharica Raizada Photos कुछ साल पहले आयी एक एक्शन फिल्म वॉरियर सावित्री याद हो तो निहारिका को भी नहीं भूले होंगे। इसमें उन्होंने शीर्षक किरदार निभाया था। यह फिल्म सत्यवान और सावित्री की पौराणिक कथा का आधुनिक अंदाज में स्क्रीन अडेप्टेशन था।

    Hero Image
    Niharica Raizada bold photos viral on social media. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। दिवाली के मौके पर अक्षय कुमार और कटरीना कैफ अभिनीत सूर्यवंशी 5 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह फिल्म इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल है। सूर्यवंशी में अक्षय कुमार के किरदार का नाम वीर सूर्यवंशी है, जो एटीएस टीम का मुखिया है। इस टीम की सदस्य बनी हैं एक्ट्रेस निहारिका रायजादा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निहारिका काफी समय से बॉलीवुड में सक्रिय हैं। निहारिका सोशल मीडिया में बहुत सक्रिय नहीं हैं, मगर उनके इंस्टाग्राम पेज पर ऐसी कई तस्वीरें हैं, जिनसे उनकी बोल्डनेस का पता चलता है। वैसे निहारिका के बारे में एक जानकारी ऐसी है, जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे। दरअसल, निहारिका हिंदी सिनेमा के दिग्गज संगीतकार ओपी नैय्यर की पोती हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Niharica Raizada (@official_niharica_raizada)

    अगर आपको कुछ साल पहले आयी एक एक्शन फिल्म वॉरियर सावित्री याद हो तो निहारिका को भी नहीं भूले होंगे। इसमें उन्होंने शीर्षक किरदार निभाया था। यह फिल्म सत्यवान और सावित्री की पौराणिक कथा का आधुनिक अंदाज में स्क्रीन अडेप्टेशन था। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Niharica Raizada (@official_niharica_raizada)

    हालांकि, फिल्म बहुत नहीं चली, मगर अपने टाइटल की कारण दर्शकों के जहन में अटक गयी। निहारिका ने हिंदी फिल्मों में अपना करियर 2014 की फिल्म सिक्स मानइस फाइव बराबर दो से शुरू किया था। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Niharica Raizada (@official_niharica_raizada)

    यह हॉरर फिल्म थी। अक्षय कुमार की फिल्म बेबी में भी निहारिका एक किरदार में नजर आयी थीं। 2019 में आयी टोटल धमाल में निहारिका आखिरी बार बड़े पर्दे पर दिखायी दी थीं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Niharica Raizada (@official_niharica_raizada)

    सूर्यवंशी में अजय देवगन और रणवीर सिंह अपने सिंघम और सिम्बा वाले किरदारों में गेस्ट अपीयरेंस कर रहे हैं। फिल्म कोविड-19 लॉकडाउन के कारण समय से रिलीज नहीं हो सकी थी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Niharica Raizada (@official_niharica_raizada)

    निहारिका ने कृष्णा अभिषेक के साथ भी 2016 में एक फिल्म की थी, जिसका टाइटल फुट 2 जुगाड़ू है। निहारिका ने बॉलीवुड में आने से पहले ब्यूटी पेजेंट भी जीता था।