सूरज पंचोली ने बताया आदित्य पंचोली और मां ज़रीना वहाब में कौन हैं स्ट्रांग, आज रिलीज़ हुई 'सैटेलाइट शंकर'
Sooraj Pancholi Talks About His Family सैटेलाइट शंकर एक फौजी की कहानी है जिसे लम्बे अर्से बाद छुट्टी मिलती है। मगर घर जाने के दौरान कुछ ऐसा होता है कि उसकी ज़िंदगी बदल जाती है।
नई दिल्ली, जेएनएनl आदित्य पंचोली और ज़रीना वहाब के बेटे सूरज पंचोली की फ़िल्म सैटेलाइट शंकर शुक्रवार को रिलीज़ हो गयी है। सूरज की यह दूसरी फ़िल्म है। सैटेलाइट शंकर एक इमोशनल फ़िल्म है। अपने जीवन में इमोशनल उतार-चढ़ाव से गुज़रे आदित्य ने पारिवारिक रिश्तों पर खुलकर बात की। सूरज अपनी मां से काफ़ी प्रेरित हैं।
स्पॉयबॉय वेबसाइट से बात करते हुए सूरज ने कहा, ‘मेरी मां अभी भी पिता से मजबूत है और यह बात मेरे पिता भी जानते हैं। मेरी मां अभी भी उनसे अधिक मजबूत है।’ सूरज ने 2015 में फिल्म हीरो से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। अब वह फिल्म सैटेलाइट शंकर में नजर आ रहे हैं। इन दो फिल्मों के बीच कुल चार साल का अंतर रहा हैंl इस पर सूरज पंचोली ने कहा कि वह सही स्क्रिप्ट का इंतजार कर रहे थे।
View this post on Instagram
You guys made me the happiest!! Thank you for the love #delhi will be back soon! ❤️💕🇮🇳
इस बारे में बताते हुए सूरज ने कहा, ‘मैंने ‘हीरो’ के बाद बहुत सारी स्क्रिप्ट सुनीं लेकिन किसी भी फिल्म को करने जैसा महसूस नहीं किया। मुझे लगता है कि अच्छी चीजों में समय लगता है और अब मैं यहां हूं।’
View this post on Instagram
सूरज पंचोली का नाम जिया खान मर्डर केस में भी आया था और अब उन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस चल रहा है। सैटेलाइट शंकर एक फौजी की कहानी है, जिसे लम्बे अर्से बाद छुट्टी मिलती है। मगर, घर जाने के दौरान कुछ ऐसा होता है कि उसकी ज़िंदगी की राह बदल जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।