Sooraj Barjatya Birthday: महज 24 साल की उम्र में ब्लॉकबस्टर डेब्यू, 34 सालों में सिर्फ सात फिल्मों का निर्देशन
Happy Birthday Sooraj Barjatya सूरज बड़जात्या पारिवारिक और साफ-सुथरी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। अपने तीन दशक से ज्यादा लम्बे करियर में सूरज की ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं। सूरज की पिछली रिलीज फिल्म ऊंचाई है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Happy Birthday Sooraj Barjatya: सूरज बड़जात्या हिंदी सिनेमा के इन फिल्मकारों में शामिल हैं, जो साफ-सुथरी और पारिवारिक फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। निजी जीवन में बेहद सहज माने जाने वाले सूरज की फिल्मों का मिजाज भी कुछ वैसा ही रहता है। 1989 में मैंने प्यार किया से बतौर निर्देशक डेब्यू करने वाले सूरज को इंडस्ट्री में 34 साल हो चुके हैं, मगर इस दौरान उन्होंने सिर्फ सात फिल्मों का निर्देशन किया है।
ये सभी फिल्में उन्होंने अपने बैनर राजश्री प्रोडक्शंस के तले बनायी हैं। खास बात यह है कि सूरज की लगभग सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं। 22 फरवरी को उम्र का 57वां पड़ाव पार कर चुके सूरज के फिल्मी करियर की चंद बातें यहां साझा कर रहे हैं।
24 साल की उम्र में निर्देशित की पहली फिल्म
सूरज ने अपना फिल्मी करियर महेश भट्ट के सहायक के तौर पर शुरू किया था। 1989 में उनकी बतौर स्वतंत्र निर्देशक पहली फिल्म मैंने प्यार किया रिलीज हुई थी।
- उस वक्त सूरज सिर्फ 24 साल के थे।
- हिंदी सिनेमा के सबसे कामयाब सितारों में से एक सलमान खान को लॉन्च किया था।
- फिल्म की हीरोइन भाग्यश्री की भी यह पहली फिल्म थी।
इस लव स्टोरी की सफलता ने सूरज को रातोंरात बड़े निर्देशकों की कतार में खड़ा कर दिया था।
View this post on Instagram
पांच साल के ब्रेक के बाद हम आपके हैं कौन
इतनी बड़ी सफलता के बावजूद दूसरी फिल्म लाने में सूरज ने पांच साल का वक्त लिया। 1994 में उनकी फिल्म हम आपके हैं कौन आयी। यह फिल्म उनकी अपनी होम प्रोडक्शन और कल्ट हिट नदिया के पार की रीमेक थी, जिसे शहरी पृष्ठभूमि में ढाला गया था।
हम आपके हैं कौन में एक बार फिर सलमान खान लीड रोल में आये, वहीं उस दौर की टॉप एक्ट्रेसेज में शामिल माधुरी दीक्षित लीडिंग लेडी बनीं। इस फिल्म की सफलता ने नया इतिहास रचा। शोले के बाद हिंदी सिनेमा में इतनी बड़ी कामयाबी किसी फिल्म ने नहीं देखी थी।
View this post on Instagram
इस फिल्म के सात करोड़ टिकट बिके थे, जो एक रिकॉर्ड है। इतनी बड़ी सफलता के बाद सूरत ने फिर पांच साल ब्रेक लिया और 1999 में उनकी फिल्म हम साथ साथ हैं रिलीज हुई, जो मल्टीस्टारर फिल्म थी। हम साथ साथ हैं में सलमान खान, सैफ अली खान और मोहनीश बहल के साथ तब्बू, करिश्मा कपूर, सोनाली बेंद्रे और नीलम ने लीड रोल निभाये थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। हालांकि, पिछली कामयाबी को नहीं दोहरा सकी।
इसके चार साल बाद सूरज ने उस दौर के उभरते हुए सितारे ऋतिक रोशन, अभिषेक बच्चन और करीना कपूर को लेकर मैं प्रेम की दीवानी हूं निर्देशित की, जो 2003 में रिलीज हुई। हालांकि, यह फिल्म पहली तीनों फिल्मों के मुकाबले सफल नहीं हो सकी।
View this post on Instagram
शाहिद कपूर-अमृता राव की विवाह
2006 में सूरज ने अपने शाहिद कपूर और अमृता राव को लेकर विवाह फिल्म बनायी। हम आपके हैं कौन और हम साथ साथ हैं के मुकाबले सूरज की यह फिल्म सामाजिक तौर पर अधिक प्रासंगिक बतायी गयी, क्योंकि विवाह में लड़कियों के बीच रंग-रूप को लेकर होने वाले फर्क को रेखांकित करके चोट की गयी थी। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म सफल रही थी और उस साल की हाइएस्ट ग्रॉसर्स में शामिल हुई।
इसके 9 सूरज ने सबसे लम्बा ब्रेक लिया और 2015 में प्रेम रतन धन पायो से निर्देशन में लौटे। इस फिल्म में सोनम कपूर ने फीमेल लीड रोल निभाया था। प्रेम रतन धन पायो ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से अधिक नेट कलेक्शन किया।
View this post on Instagram
ऊंचाई में प्रेम को कहा अलविदा
2022 में सूरज की सातवीं निर्देशकीय फिल्म ऊंचाई रिलीज हुई। इस फिल्म में सूरज ने पहली बार अमिताभ बच्चन को निर्देशित किया था और कहानी को एक परिवार से निकालकर चार दोस्तों के बीच ले गये। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत रही। हालांकि, इसके विषय की समीक्षकों ने सराहना की।
View this post on Instagram
ऊंचाई सूरज की पहली फिल्म है, जिसके लीड कैरेक्टर का नाम प्रेम नहीं है। मैंने प्यार किया से प्रेम रतन धन पायो तक उनकी फिल्म का हीरो प्रेम ही कहलाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।