Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनू सूद को सताई यूक्रेन में फंसे 18 हजार भारतीयों छात्रों की चिंता, ट्वीट कर कही ये बात

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Fri, 25 Feb 2022 06:56 AM (IST)

    सोनू सूद अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी दिल की बात खुलकर बयां करते हैं। अब हाल ही में रूस और यूक्रेन के बीच की इस जंग को देखकर हर कोई चिंतित है। ऐसे में अभिनेता सोनू सूद ने भी सोशल मीडिया पर ट्वीट कर भारतीय छात्रों के लिए चिंता जताई।

    Hero Image
    sonu sood worries about indians student who lived in ukraine urge to Indian Embassy. Photo Credit- Instagram

    नई दिल्ली,जेएनएन l सोनू सूद एक ऐसे बॉलीवुड अभिनेता हैं, जिन्होंने कोरोना काल में काफी सामाजिक सेवा की। लोगों को घर पहुंचाने से लेकर ऑक्सीजन तक उपलब्ध करवाने और भी चीजों के लिए मुश्किल घड़ी में सोनू सूद सामने आए।सोनू सूद की दरियादिली की लोगों ने खूब तारीफ की। अब हाल ही में रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों और कई परिवारों को लेकर सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर अपनी चिंता जाहिर की है और साथ ही वहां पर फंसे लोगों की सलामती की दुआ मांग रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनू सूद ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर ट्वीट करते हुए अपनी चिंता जाहिर की। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, '18000 भारतीय स्टूडेंट्स और कई परिवार अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं, निश्चित रूप से हमारी सरकार उन्हें वापस लाने की हर मुमकिन कोशिश कर रही होगी। मैं ये गुजारिश करता हूं कि भारतीय दूतावास वहां पर फंसे लोगों को निकालने का वैकल्पिक मार्ग खोजे। उनकी सलामती के लिए दुआ करता हूं। इसी के साथ सोनू सूद ने अपने ट्वीट के साथ इंडियंस इन यूक्रेन का हैशटैग लगाया।

    आपको बता दें कि यूक्रेन और रूस के बीच छिड़ी जंग की तो गुरुवार सुबह से यूक्रेन में रूस की सैन्य कार्रवाई जारी है। पूरी दुनिया की नजर इस वक्त रूस और यूक्रेन पर गड़ी हुई है। बहुत से स्टूडेंट यूक्रेन में पढ़ाई के लिए गए थे जो अभी भी वहीं पर फंसे हुए हैं। सोनू सूद के करियर की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत तमिल फिल्मों से साल 1999 में की थी। कई तमिल फिल्म करने के बाद सोनू सूद ने साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म 'शहीद-ए-आजम' में काम किया था। सोनू सूद जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'पृथ्वीराज' में नजर आने वाले हैं। बॉलीवुड के साथ-साथ सोनू सूद टीवी की दुनिया में भी कदम जमाने की तैयारी कर रहे हैं और वह रिएलिटी शो 'रोड़ीज' में नजर आएंगे।