Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonu Supports Kangana: महेश भट्ट मामले में सोनू निगम ने कहा- अगर कंगना कह रही हैं, तो सही होगा

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Sun, 26 Jul 2020 09:22 AM (IST)

    Sonu Supports Kangana महेश भट्ट के मामले में सोनू निगम ने कंगना रनोट का समर्थन किया है। सोनू ने उन पर भरोसा जताया है।

    Sonu Supports Kangana: महेश भट्ट मामले में सोनू निगम ने कहा- अगर कंगना कह रही हैं, तो सही होगा

    नई दिल्ली,जेएनएन। Sonu Supports Kangana: कंगना रनोट इस वक्त लगातार एक के बाद एक आरोप लगा रही है। ऐसा ही एक आरोप उन्होंने महेश भट्ट पर लगाया है। कंगना का दावा है कि महेश भट्ट ने उन पर चप्पल फेंक दिया था। अब इस मामले में कंगना रनोट को सोनू निगम का समर्थन मिला है। सोनू ने कहा है कि अगर कंगना कह रही हैं, तो सही ही होगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनू निगम ने टाइम नाऊ से बातचीत के दौरान कहा, 'जो लोग उसके लिए गलत हो सकते हैं, इसका मतलब ये नहीं है कि वो मेरे लिए भी हो। संभवतः मेरे पास ऐसा कोई अनुभव नहीं है, जबकि मैं उनके लिए 25-30 साल से काम कर रहा हूं। लेकिन मेरा उन लोगों के साथ ऐसा कोई भी अनुभव नहीं है। लेकिन अगर वह कह रह है कि उन लोगों ने उसके साथ कुछ ऐसा बुरा किया है, तो मैं उस पर भरोसा करने का चुनाव करूंगा। क्योंकि मुझे नहीं लगाता है लोग इतने पागल हैं कि वे इस तरह की कहानियां बनाएंगे।'

    यहां पढ़िएः कंगना का आरोप, ‘महेश भट्ट ने चप्पल फेंक कर कहा था पागल’

    कंगना ने क्या कहा था

    दरअसल, महेश भट्ट के बेटी पूजा भट्ट और कंगना रनोट में ट्विटर पर नेपोटिज़्म के मुद्दे पर बहस हो रही थी। इस पर कंगना ने पूजा को जवाब देते हुए लिखा, 'प्रिय पूजा भट्ट, अनुराग बासु को कंगना के अंदर टैलेंट नज़र आया था। हर कोई जानता है कि मुकेश भट्ट कलाकारों को पैसे देना पसंद नहीं करते हैं। टैलेंटेड लोगों से फ्री में काम करवाना कई स्टूडियो पसंद करते हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आपके पिता को उन पर चप्पल फेंकने और उन्हें पागल कहकर अपमानित करने का लाइसेंस मिल गया।'

    आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में कंगना ने ना सिर्फ महेश भट्ट को निशाने पर लिया है, बल्कि अनुराग कश्यप से लेकर तापसी पन्नू को खरी खोटी सुना रही हैं। वह लगातार सोशल मीडिया और इंटरव्यू के जरिए नेपोटिज़्म के मुद्दे पर मुखर होकर राय रख रही हैं।

    Photo Credit- Sonu Nigam Instagram

    comedy show banner
    comedy show banner