Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vinod Mehra की बेटी सोनिया ने पिता के साथ अभिनेत्री रेखा की नजदीकियों पर कहीं यह बात

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 06 Feb 2021 10:09 PM (IST)

    सोनिया मेहरा ने यह भी खुलासा किया कि वह अपने बॉयफ्रेंड कुणाल के साथ सगाई कर चुकी हैंl इस अवसर पर उन्होंने पिता विनोद मेहरा की अभिनेत्री रेखा के साथ गहरी दोस्ती के बारे में भी बात की हैl

    Hero Image
    सोनिया मेहरा ने खुलासा किया था कि उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा नहीं कहा हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता विनोद मेहरा की बेटी सोनिया मेहरा ने पिता के अभिनेत्री रेखा के साथ रिश्ते पर खुलकर बात की हैl हाल ही में उन्होंने खुलासा किया था कि उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा नहीं कहा है और इस खबर को अफवाह बताया हैl सोनिया ने यह भी खुलासा किया कि वह अपने बॉयफ्रेंड कुणाल के साथ सगाई कर चुकी हैंl इस अवसर पर उन्होंने पिता विनोद मेहरा की अभिनेत्री रेखा के साथ गहरी दोस्ती के बारे में भी बात कीl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनिया से जब ई टाइम्स ने पूछा कि उनके पिता की कौन सी फिल्म उन्हें पसंद है और चाहती है कि वह दोबारा बने और उसमें उन्हें प्रमुख भूमिका निभाने का अवसर मिलेl इसपर सोनिया ने कहा कि वह 'घर' और 'द बर्निंग ट्रेन' में काम करना चाहती हैंl उनकी पहली चॉइस 'घर' थीl इसका मतलब यह था कि सोनिया रेखा की भूमिका करना चाहती थीl यह फिल्म 1978 में आई थीl इसका निर्देशन मानिक चटर्जी ने किया थाl जब उनसे पूछा गया कि क्या वह कभी रेखा से मिली हैl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Soniya Mehra (@thepixietribe)

    सोनिया ने आगे कहा, 'हां, मुझे रेखा से तीन से चार बार मिलने का अवसर मिला हैl हम कार्यक्रमों में मिलते रहते थेl वह बहुत ही अच्छी और दिलचस्प महिला हैl' इस बारे में आगे पूछे जाने पर कि उनके पिता और रेखा की शादी की खबरें आई थीl दरअसल यासिर उस्मान की लिखी पुस्तक रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी में यह कहा गया है कि दोनों ने शादी कर ली थी और विनोद मेहरा की मां और रेखा के बीच की पहली मुलाकात अच्छी नहीं रही थीl हालांकि बाद में रेखा ने सिमी गरेवाल के शो पर कहा था कि उन्होंने विनोद मेहरा से कभी शादी नहीं की थीl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Bollywood/Болливуд (@india.llovee)

    सोनिया ने कहती है, 'मैं इस विषय पर बात नहीं करना चाहती क्योंकि मुझे नहीं पताl यह सब तब की बात है जब मेरा जन्म भी नहीं हुआ थाl इसके अलावा मुझे उनके जीवन पर कमेंट करने का कोई अधिकार नहीं हैl जहां तक मेरी बात है, मुझे लगता है वह दोनों बहुत अच्छे दोस्त थेl' विनोद मेहरा का निधन जब हुआ तब सोनिया मात्र डेढ़ वर्ष की थीl इस बारे में आगे पूछे जाने पर कि क्या सोनिया ने कभी अपनी मां किरण मेहरा से इस बारे में बात की हैl इसपर सोनिया मेहरा कहती हैं, 'ईमानदारी से कहूं तो नहीं, मैंने कभी नहीं पूछाl सभी का एक पास्ट होता है और अपनी जर्नी होती हैl यह मेरी आदत नहीं है कि मैं लोगों को जज करूं या पूछताछ करूंl अगर कुछ बताना होगा तो वह बता देंगी।'