Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Song On Janmashtami: कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर स्पेशल गाना लेकर आ रहे हैं जैकी भगनानी, शेयर किया पोस्टर

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Sun, 09 Aug 2020 01:01 PM (IST)

    Song On Janmashtami कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर जैकी भगनानी एक गाना लेकर आ रहे हैं। यह एक किस्म का मंत्र है जिसे कृष्ण महामंत्र का नाम दिया गया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Song On Janmashtami: कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर स्पेशल गाना लेकर आ रहे हैं जैकी भगनानी, शेयर किया पोस्टर

    नई दिल्ली,जेएनएन। Song On Janmashtami: इस वक्त त्यौहारों का मौसम चल रहा है। एक के बाद एक त्यौहार आ रहे हैं। रक्षा बंधन के बाद अब लोग कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी में लग गए हैं। अब इस कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर जैकी भगनानी अपने लेबल  जेजस्ट म्यूजिक के साथ एक स्पेशल गाना लेकर आ रहे हैं। इस गाने का नाम 'कृष्ण महामंत्र' है। जैकी ने पोस्टर जारी करते हुए इसकी जानकारी दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि  लेबल, जेजस्ट म्यूजिक ने हाल ही में अपनी स्थापना का एक साल पूरा किया है। ऐसे उन्होंने अपने मां की सम्मान में यह नाया गाना लेकर आ रहा है। पोस्टर रिलीज़ करते हुए उन्होंने लिखा, 'यह गाना आपको डेडीकेट कर रहा हूं मां। भगवान कृष्ण के जन्म दिन के मौके को सेलिब्रेट कर रहे हैं। गाना जन्माष्टमी के मौके पर रिलीज़ होगा।'

    जैकी ने जो पोस्टर जारी किया है, उसका बैकग्राउंड अच्छा लग रहा है। इसमें कृष्णा झूले पर बैठे हुए बांसुरी बजा रहे है और उनकी पीठ हमारी तरफ है। एक किस्म का क्लासिकल कृष्ण का दृष्य दिख रहा है। इस गाने को विपिन अनेजा द्वारा रचित व गुनगुनाया गया, जो एक सुंदर मंत्र है। वैसे पिछले कुछ समय में यह देखने को मिला है कि ऐसे त्यौहारों के मौके पर संबंधित गाने रिलीज़ हो रहे हैं। ख़ास कर भोजपुरी में ऐसे गाने पर देख सकते हैं। अब हिंदी गानों में भी देख सकते हैं। 

    इसे भी पढ़िए- Bigg Boss 14 Teaser Out: बिग बॉस के साथ वापस आ रहे हैं सलमान ख़ान, पलटने वाला है सीन

    वहीं, अगर जेजस्ट म्यूजिक की बात करें, तो हाल ही में कोविड-19 के खिलाफ़ लड़ने वाले गाने 'मुस्कुराएगा इंडिया' की वज़ह से चर्चा में आए। अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन, टाइगर श्रॉफ, विक्की कौशल, कृति सेनन, कियारा आडवाणी, आयुष्मान खुर्राना, राजकुमार राव जैसे कलाकर नज़र आए हैं। इस गानों को काफी चर्चा मिली थी। अब देखना होगा कि ये नया गाना दर्शकों को कितना प्रभावित करती है।