Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनम कपूर ने किया राकेश ओम प्रकाश मेहरा की ऑटोबायोग्रफी का कवर रिलीज, इस तारीख को खरीद सकते हैं 'द स्ट्रेंजर इन द मिरर'

    By Pratiksha RanawatEdited By:
    Updated: Wed, 21 Jul 2021 06:55 AM (IST)

    इसी बीच अब उन्होंने अपनी पहली किताब द स्ट्रेंजर इन द मिरर लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। हाल ही में इस किताब का कवर पेज अभिनेत्री सोनम कपूर ने रिलीज किया है। ये किताब राकेश ओमप्रकाश मेहरा की बायोपिक होगी।

    Hero Image
    सोनम कपूर, राकेश ओमप्रकाश मेहरा, फोटो साभार: Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। हिंदी फिल्मों के जाने- माने निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'तूफान' को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच अब उन्होंने अपनी पहली किताब 'द स्ट्रेंजर इन द मिरर' लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। हाल ही में इस किताब का कवर पेज अभिनेत्री सोनम कपूर ने रिलीज किया है। ये किताब राकेश ओमप्रकाश मेहरा की बायोपिक होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राकेश की ऑटोबायोग्राफी का फ़ॉरवर्ड ए.आर. रहमान ने लिखा है। किताब का आफ्टरवर्ड आमिर खान ने दिया है। तो वहीं सोनम कपूर ने इस किताब के कवर पेज का अनावरण किया है। सोनम कपूर ने हाल ही में अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इसे शेयर किया है। इस किताब के कवर की तस्वीर शेयर करते हुए सोनम ने कैप्शन में लिखा, 'FIRSTLOOK. मेहरा इंडस्ट्री के किसी भी अभिनेता के लिए एक बेहतरीन मेंटर हैं। स्क्रीन पर उनके उत्साह और दृष्टि को देखना वाकई जादुई है! वह अब #TheStrangerInTheMirror के माध्यम से अपने दृष्टिकोण और यात्रा को सभी के साथ साझा कर रहे हैं।'

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor)

    इस किताब की को-ऑथर रीता राममूर्ति गुप्ता हैं। साथ ही इस किताब में भारतीय सिनेमा और विज्ञापन जगत के कुछ जाने- माने नाम जैसे वहीदा रहमान, एआर रहमान, मनोज बाजपेयी, अभिषेक बच्चन, फरहान अख्तर, सोनम कपूर, रवीना टंडन, रोनी स्क्रूवाला, अतुल कुलकर्णी, आर. माधवन, दिव्या दत्ता और प्रहलाद कक्कड़ शामिल हैं। किताब को 20 जुलाई से प्री-आर्डर किया जा सकता है और यह किताब 27 जुलाई को पूरे भारत में उपलब्ध करा दी जाएगी।

    बात करें राकेश ओमप्रकाश मेहरा के बारे में तो उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। बहुआयामी लेखक-निर्देशक ने इंडस्ट्री को 'रंग दे बसंती', 'दिल्ली 6', और 'भाग मिल्खा भाग' जैसी कई अन्य फिल्में दी हैं, अब अपनी ऑटोबायोग्राफी, द स्ट्रेंजर इन द मिरर के लॉन्च के लिए तैयार हैं।