Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonam Kapoor Babymoon: सोनम कपूर ने शेयर की बेबीमून की ताजा तस्‍वीरें, बेसब्री से है बच्‍चे का इंतजार

    Sonam Kapoor Babymoon सोनम कपूर और आनंद आहूजा बेसब्री से अपने बच्‍चे का इंतजार कर रहे हैं। दोनों इन दिनों इटली में अपना बेबीमून एंज्‍वाय कर रहे हैं। मार्च 2022 में सोनम कपूर ने आनंद के साथ तस्वीरों की एक श्रृंखला पोस्ट कर एक प्यारा सा नोट लिखा था।

    By Babita KashyapEdited By: Updated: Mon, 06 Jun 2022 11:45 AM (IST)
    Hero Image
    Sonam Kapoor Babymoon: सोनम कपूर और आनंद आहूजा जल्‍द ही माता-पिता बनने वाले हैं।

    नई दिल्‍ली, जेएनएन। सोनम कपूर और आनंद आहूजा जल्‍द ही माता-पिता बनने वाले हैं। दोनों ने कुछ महीने पहले प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी और तब से फैन्‍स इस कपल से खुशखबरी सुनने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। डिलीवरी से कुछ महीने पहले, दोनों अपने बेबीमून के लिए इटली रवाना हो गए। आनंद और सोनम ने अपनी इस यात्रा की बहुत सी तस्वीरें साझा कीं और यह बहुत ही मनमोहक है!

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    View this post on Instagram

    A post shared by Sonam Kapoor Ahuja (@sonamkapoor)

    बच्‍चे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं आनंद और सोनम

    आनंद और सोनम आहूजा अपने परिवार में एक नए जोड़े का स्वागत करने से पहले, इटली में बेबीमेन एंज्‍वाय कर रहे हैं। सोनम की प्रगनेंसी का ये लास्‍ट पीरियड चल रहा है। इटली में बेबीमून एंज्‍वाय कर रही सोनम ने मनमोहक तस्‍वीर साझा करते हुए लिखा है, "उत्साहित और हमेशा आगे के लिए तैयार''।

    सोनम ने की प्रेग्नेंसी की घोषणा

    मार्च 2022 के महीने में, सोनम कपूर ने आनंद के साथ तस्वीरों की एक श्रृंखला पोस्ट की और अपनी गर्भावस्था की घोषणा करते हुए एक प्यारा सा नोट लिखा था। उनकी पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'चार हाथ, आपको सबसे अच्छी तरह से उठाने के लिए हैं, दो दिल, वह आपके साथ, हर कदम पर एक सुर में होगा। एक परिवार, जो आपको प्यार और समर्थन से सराबोर कर देगा। हम आपका स्वागत करने के लिए इंतजार नहीं कर सकते।'

    गौरतलब है कि इससे पहले भी सोनम कपूर ने बेबी बंप के साथ पोज़ देते हुए ऑल-ब्लैक मैटरनिटी आउटफिट पहने हुए अपनी तस्‍वीरें साझा की थी। पूल के किनारे बनाया गया एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें वह कह रही थी "पूल तैयार है! उन्‍होंने अपने पति के साथ पूल में चिल करते हुए, नो-मेकअप लुक की एक क्लोज-अप सेल्फी भी साझा की थी।

    यह भी पढ़ें - IIFA 2022: दुबई में निकली विक्‍की कौशल की बारात, एक्‍टर ने फिर रचायी शादी?