Sonam Kapoor ने खोला पिता अनिल कपूर के फिटनेस का राज, बताया जिम ट्रेनर नहीं ये शख्स रखता है उन्हें फिट
बॉलीवुड अभिनेता Anil Kapoor 67 की उम्र में भी बेहद फिट रहते हैं। सेलेब्स से लेकर फैंस तक एक्टर से उनके फिटनेस का राज पूछते हैं। अब एक इवेंट में उनकी बेटी और एक्ट्रेस Sonam Kapoor ने अपने पिता के फिटनेस का राज सबको बता दिया है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने उनकी हेल्दी लाइफ का क्रेडिट इस शख्स को दिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर अपने अभिनय के साथ-साथ अपनी फिटनेस को लेकर भी लाइमलाइट में रहते हैं। वह 67 की उम्र में भी बेहद यंग और फिट नजर आते हैं। ऐसे में हर कोई उनकी इस फिटनेस का राज जानना चाहता है कि कैसे अभिनेता इतनी उम्र में भी खुद को फिट रख लेते हैं।
अब इस बारे में अनिल कपूर की बेटी और एक्ट्रेस सोनम कपूर ने उनका ये राज खोल दिया है और सबको बता दिया है कि कैसे उनके पिता 60 प्लस होने के बाद भी अपने से छोटे स्टार्स को कड़ी टक्कर देते हैं।
यह भी पढ़ें: Kaagaz 2: 'मुद्दा नहीं इमोशन हैं,' जिगरी दोस्त Satish Kaushik की लास्ट फिल्म पर अनिल कपूर ने किया रिएक्ट
सोनम कपूर ने खोला पिता का राज
हाल ही में, सोनम कपूर ने एक बुक लॉन्च इवेंट में अपने पिता के फिट रहने का राज सबको बता दिया है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बोनी कपूर और चाचा संजय कपूर को लेकर भी बात की। सोनम ने कहा, 'मेरे पापा ना ड्रिंक करते हैं, ना स्मोक करते हैं। इसलिए वह इतने फिट हैं। वहीं, बोनी अंकल को खाना पसंद है और कभी-कभी वह ड्रिंक भी करते हैं। वहीं, संजय चाचू मॉडरेट हैं, लेकिन ये तीनों गुड लुकिंग हेल्दी इंसान हैं।
मां को दिया क्रेडिट
सोनम कपूर ने अपने पिता अनिल की हेल्दी लाइफ के लिए मां सुनीता को क्रेडिट दिया। एक्ट्रेस ने कहा, 'वह शुरू से उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखती हैं। मुझे याद है मेरी मम्मी ने मुंबई में सबसे पहले पर्सनल जिम ट्रेनिंग शुरू की थी। यह कई सालों पहले की बात है मेरी मम्मी शुरू से काफी हेल्दी रही हैं। हालांकि, पापा थोड़ा डगमगा जाते हैं, तो मम्मी उनको कंट्रोल कर लेती हैं।
सोनम कपूर और अनिल कपूर का वर्क फ्रंट
सोनम कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें, तो एक्ट्रेस ने फिल्म 'द जोया फैक्टर' के बाद से एक्टिंग से ब्रेक ले लिया है। वहीं, अनिल कपूर को आखिरी बार सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म 'फाइटर' में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के साथ देखा गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।