Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनम कपूर ने नेपोटिज्म पर छिड़ी बहस के बीच माना, 'पिता के कारण हैं फिल्म इंडस्ट्री में' ट्विटर पर उठाया यह कदम

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 22 Jun 2020 07:56 AM (IST)

    Sonam Kapoor accepts because of anil kapoor she is in film industry ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर बड़े पैमाने पर सोनम कपूर को घृणा का सामना करना पड़ रहा है।

    Hero Image
    सोनम कपूर ने नेपोटिज्म पर छिड़ी बहस के बीच माना, 'पिता के कारण हैं फिल्म इंडस्ट्री में' ट्विटर पर उठाया यह कदम

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म एक्ट्रेस सोनम कपूर को फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से लगातार निशाना बनाया जा रहा हैl ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर उन्हें बड़े पैमाने पर ट्रोल किया जा रहा है कि वह 'भाई-भतीजावाद' के कारण फिल्म इंडस्ट्री का भाग है। सुशांत सिंह राजपूत की दुर्भाग्यपूर्ण मौत ने बॉलीवुड के 'भाई-भतीजावाद' पर एक बड़ी बहस छेड़ दी हैl जहां नेटिज़न्स सेलिब्रिटी बच्चों को टारगेट कर रहे रहे हैं। सोनम कपूर को लगातार निशाना बनाया जा रहा है और ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर बड़े पैमाने पर उन्हें घृणा का सामना करना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके चलते सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी कमेंट सेक्शन को बंद कर दिया हैl भाई-भतीजावाद की बहस पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल लिखा, 'आज फादर्स डे पर मैं एक बात कहना चाहती हूं, हां मैं अपने पिता की बेटी हूं और हां मैं उनकी वजह से यहां हूं और हां मुझे कुछ विशेषाधिकार प्राप्त हूं। यह अपमान नहीं है, मेरे पिता ने बहुत मेहनत की है और यह मेरा कर्म है जहां मैं पैदा हुई हूं और मुझे गर्व है कि मैं उनकी बेटी हूं।'

    जब एक यूजर ने कमेंट को बंद करने के बारे में पूछा तो सोनम ने कहा, 'हां मैंने अपने कमेंट सेक्शन को बंद कर दिया है क्योंकि मैं नहीं चाहती कि मेरे 64 वर्षीय माता-पिता भी इससे गुजरें। उन्होंने कुछ नहीं किया और मैं ऐसा डर कर नहीं कर रहा हूं बल्कि मैं अपने मानसिक स्वास्थ्य और मेरे माता-पिता के संरक्षण के लिए ऐसा कर रही हूं।'

    17 जून को सोनम ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'दोस्तों मैं आमतौर पर नफरत और नकारात्मकता से दूर नहीं भागती क्योंकि मुझे उन लोगों पर तरस आती है, जिनके दिलों में इतनी नफरत है, क्योंकि यह उन्हें ज्यादा परेशान करता है। लेकिन यह मेरे दोस्तों और परिवार को ट्रिगर कर रहा है। मैं समझती हूं। वे लोग हैं जो रूढ़िवादी दक्षिणपंथी एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं। मैं अपने कमेंट्स सेक्शन को बंद कर रही हूं।' इसे सोनम ने बाद में हटा दिया था।