Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनम कपूर की फिल्म ‘नीरजा’ को हुए 6 साल, निर्देशन राम माधवानी ने मां रमा भनोट की मुलाकात को किया याद

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Sat, 19 Feb 2022 06:25 PM (IST)

    सोनम कपूर की फिल्म नीरजा को 6 साल हो गए हैं। फिल्म की रिलीज को 6 साल होने की खुशी जाहिर करते हुए निर्माता राम माधवानी ने नीरजा की मां रमा भनोट से मुलाकात को याद करते हुए फिल्म की यात्रा को याद किया है।

    Hero Image
    Sonam Kapoor film 'Neerja' complete 6 years.

    नई दिल्ली, जेएनएन। सोनम कपूर की फिल्म नीरजा को 6 साल हो गए हैं। फिल्म की रिलीज को 6 साल होने की खुशी जाहिर करते हुए निर्माता राम माधवानी ने नीरजा की मां रमा भनोट से मुलाकात को याद करते हुए फिल्म की यात्रा को याद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के निर्देशक राम माधवानी ने कहा, ‘नीरजा को याद करते हुए हमें हमेशा नीरजा की मां और उनके परिवार को हमेशा याद रखना चाहिए। जब हम परिवार से मिलने के लिए चंडीगढ़ गए, तो वहां मैं नीरजा की मां रमा भनोट से मिला, तो सच मानिए इतनी उत्साहित महिला से शायद ही मिला होऊंगा।’

    रमा भनोट ने दिया आशीर्वाद

    ‘जब हम शूटिंग कर रहे थे, तब उन्होंने हमें आशीर्वाद दिया, लेकिन दुर्भाग्यवश वो फिल्म नहीं देख सकीं। उनकी यादों ने फिल्म को प्रेरित किया है, ये फिल्म इस बारे में है कि कैसे एक परिवार अपने बच्चे के निधन के बाद उस दुख से बाहर निकलता है।’

    परिवार की स्मृति को करेंगे याद

    निर्देशक ने आगे बताया, ‘पिछले साल नीरजा के भाई अनीश भनोट का भी निधन हो गया। हर 19 फरवरी को राम माधवानी फिल्म्स की पूरी टीम, फॉक्सस्टार स्टूडियोज और ब्लिंग अनप्लग्ड की टीम भनोट परिवार की स्मृति को याद करेंगी। हम फिल्म के लिए उनके हमेशा आभारी रहेंगे।’

    नीरजा की बायोपिक है फिल्म

    इस फिल्म में साल 1986 में हुई कराची में पैन एम फ्लाइट 73 के हाई जैक पर आधारित है। जिसमें फ्लाइट अटेंडेट नीरजा अपनी जान जोखिम में डालकर यात्रियों पर हमला करने से रोकती है। इस बायोपिक फिल्म में सोनम कपूर ने मुख्य नीरजा का किरदार निभाया है। सोनम कपूर के अलावा फिल्म शबना आजमी, योगेंद्र टीकू, शेखर रवजियानी और जिम सराभ ने भी अहम भूमिका निभाई हैं। आपको बता दें, फिल्म नीरजा सोनम कपूर के करियर में मील का पत्थर साबित हुई।

    comedy show banner
    comedy show banner