Who is Sonam Kapoor Husband: सोनम कपूर ने दिया बेटे को जन्म, जानें कौन हैं पति आनंद आहूजा और कितनी हैं नेट वर्थ
Who is Sonam Kapoor Husband सोनम कपूर ने 20 अगस्त 2022 को बेटे को जन्म दिया हैl उन्होंने 2018 में आनंद आहूजा से शादी की हैl आइए जानते है सोनम कपूर के पति के बारे में और उनकी कुल संपत्ति के बारे मेंl
नई दिल्ली, जेएनएनl Who is Sonam Kapoor Husband: सोनम कपूर ने 20 अगस्त को बेटे को जन्म दिया हैl उन्होंने इस बात की जानकारी एक पोस्ट के माध्यम से दी हैl मीडिया से शेयर किए गए पोस्ट में उन्होंने लिखा है, '20 अगस्त 2022 को हमें बेबी बॉय हुआ है, जिसका हम दोनों हाथ जोड़कर और खुले दिल से स्वागत करते हैंl इस अवसर पर मैं डॉक्टर, नर्सेस, परिवार और दोस्तों का आभार व्यक्त करती हूंl जो इस यात्रा के दौरान हमारे साथ खड़े रहेl यह हमारे लिए एक शुरुआत है लेकिन हम जानते हैं कि हमारी जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई हैl'
आनंद आहूजा सोनम कपूर के पति है
आनंद आहूजा सोनम कपूर के पति हैl इसके अलावा वह एक बिजनेसमैन हैl वह फैशन व्यवसाई भी हैl उनका जन्म 29 जुलाई 1983 को हुआ है और उनकी आयु 39 वर्ष हैl आनंद आहूजा भारत के लार्जेस्ट एक्सपोर्ट हाउस शशि एक्सपोर्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैंl आनंद आहूजा भने नाम का फैशन ब्रांड भी चलाते हैंl आनंद आहूजा ने सोनम कपूर से 2018 में शादी कर ली हैl
सोनम कपूर और आनंद आहूजा एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं
सोनम कपूर अनिल कपूर की बेटी हैl सोनम कपूर और आनंद आहूजा एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैंl सोनम कपूर फिल्म एक्ट्रेस के होने के अलावा फैशन सेंस के लिए भी काफी फेमस हैl वह अक्सर पेरिस में शॉपिंग करती नजर आती हैंl सोनम कपूर की सोशल मीडिया पर काफी बड़ी फैन फॉलोइंग हैl
आनंद आहूजा की कुल नेटवर्थ 450 मीलियन डॉलर है
आनंद आहूजा की कुल नेटवर्थ 450 मीलियन डॉलर हैl भारतीय रुपए में यह 35,96,64,75,000.00 रूपये हैl आनंद आहूजा अक्सर अपनी पत्नी सोनम कपूर के साथ विदेश में रहते हैl आनंद आहूजा और सोनम कपूर की जोड़ी सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी फोटो और वीडियो शेयर करते हैl इसे लेकर उनके फैंस भी काफी उत्साहित रहते हैl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।