Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonam Kapoor Baby Boy: सोनम कपूर और आनंद आहूजा के घर गूंजी किलकारी, बधाइयों का लगा तांता

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Sat, 20 Aug 2022 05:28 PM (IST)

    Sonam Kapoor and Anand Ahuja welcome their first baby बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर मां बनी चुकी हैं। उन्होंने 20 अगस्त को अपने बच्चे को जन्म दिया है। सोनम के मां बनने की जानकारी खुद एक्ट्रेस और उनके पति आनंद आहूजा ने शेयर की है।

    Hero Image
    Sonam Kapoor and Anand Ahuja welcome their first baby, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Sonam Kapoor and Anand Ahuja Blessed With Baby Boy: अभिनेत्री सोनम कपूर काफी दिनों से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई थीं। शादी के चार साल बाद मां बनने को लेकर एक्ट्रेस बेहद एक्साइटेड थीं और अक्सर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर खुशी बयां करती थीं। अब लंबे इंतजार के बाद आखिरकार शनिवार को सोनम मां बन गई हैं और उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है। एक्ट्रेस की डिलिवरी का खुलासा खुद सोनम और उनके पति आनंद आहूजा ने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नोट जारी करते हुए किया। बच्चे के आने की खुशखबरी को साझा करते हुए उन्होंने लिखा,  "20.08.2022 को, हमने अपने खूबसूरत बच्चे का दिल से स्वागत किया। उन सभी डॉक्टरों, नर्सों, दोस्तों और परिवार को धन्यवाद जिन्होंने इस यात्रा में हमारा साथ दिया। यह केवल शुरुआत है लेकिन हम जानते हैं हमारी जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई है। - सोनम और आनंद।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    View this post on Instagram

    A post shared by Sonam Kapoor Ahuja (@sonamkapoor)

    बेबी शावर हुआ था कैंसिल

    सोनम कपूर ने अपने प्रेग्नेंसी की खुशखबरी लंदन से शेयर की थी, इसके कुछ समय बाद वह जुलाई में मुंबई अपने परिवार के पास आ गई थीं। जहां पिता अनिल कपूर समेत पूरी फैमिली ने बेटी के लिए एक शानदार बेबी शावर प्लान किया था, लेकिन उनका बेबी शावर अचानक कैंसिल कर दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनविटेशन कार्ड बट जाने के बाद भी सोनम कपूर की फैमिली ने बेबी शावर कैंसिल करने का फैसला मुंबई में बढ़ते कोविड-19 केस के कारण लिया था। कपूर परिवार कोविड के बढ़ते केस को लेकर काफी चिंतित था और वे होने वाली मां और उसके बच्चे को लेकर किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते थे इसलिए उन्होंने बेटी के इस ग्रैंड बेबी शावर फंक्शन को कैंसिल कर दिया था।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sonam Kapoor Ahuja (@sonamkapoor)

    साल 2018 में बनी थीं दुल्हन

    सोनम कपूर ने साल 2018 में बिजनेसमैन आनंद आहूजा संग मुंबई में धूमधाम से शादी की थी। कुछ महीनों पहले ही सोनम और आनंद ने अपने पहले बच्चे के आने की खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर की थी। दोनों ने अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते कैप्शन में लिखा था, 'चार हाथ। तुम्हारी सबसे अच्छी परवर‍िश के लिए जो हम कर सकते हैं। दो दिल। जो तुम्हारे साथ-साथ धड़केंगे, हमारा पर‍िवार, जो तुम पर प्यार बरसाएंगे और सपोर्ट करेंगे। हम तुम्हारा स्वागत करने के लिए अब और सब्र नहीं कर पा रहे हैं।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Sonam Kapoor Ahuja (@sonamkapoor)