Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonnalli Seygall Wedding: शादी के बंधन में बंधी सोनाली सहगल, अपने डॉगी के साथ एक्ट्रेस ने की ग्रैंड एंट्री

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Wed, 07 Jun 2023 02:52 PM (IST)

    Sonnalli Seygall Wedding Video सोनाली सहगल ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड बिजनेसमैन आशीष सजनानी संग आज सात फेरे लिए । अब शादी की तस्वीरे और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । इस दौरान सोनाली पिंक साड़ी में नजर आई।

    Hero Image
    Sonnalli Seygall, Sonnalli Seygall wedding Photo Credit Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Sonnalli Seygall Wedding Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली सहगल (Sonnalli Seygall) ने आखिरकार अपना जीवन साथी चुन ही लिया। एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड बिजनेसमैन आशीष सजनानी संग बुधवार को सात फेरे लिए। शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी में सोनाली ने पहनी पिंक साड़ी

    इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने पिंक और सिल्वर कलर की हेवी साड़ी पहनी। इसी के साथ सोनाली ने अपने सिर पर भी एक दुप्टा कैरी किया था। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    कार्तिक आर्यन समेत शादी में शामिल हुए ये सितारें

    सोनाली की शादी में कई टीवी और फिल्मी स्टार्स शामिल हुए। इस दौरान कार्तिक आर्यन और मंदिरा बेदी नजर आईं। व्हाइट लहंगे में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिखीं।

    मंदिरा के अलावा एक्ट्रेस चाहत खन्ना भी सोनाली की शादी में शामिल हुईं। टीवी एक्टर करण वी ग्रोवर भी अपनी वाइफ के साथ नजर आए। एक्ट्रेस लक्ष्मी राय भी इस शादी में पहुंचीं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

    मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें

    शादी की तस्वीरों के अलावा एक्ट्रेस की मेहंदी सेरेमनी की भी कुछ तस्वीरे सामने आई है, जिसमे बॉलीवुड मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागड़ा ने शेयर की है। वीना ने ही एक्ट्रेस की शादी की मेहंदी लगाई है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Veena Bollywood Mehendi (@veenanagda)

    सीक्रेट रखना चाहती थीं शादी

    खबरों के मुताबिक, सोनाली शादी के बाद भी मीडिया से बात नहीं करना चाहतीं और न ही अपने रिलेशनशिप के बारे में किसी को कुछ बताना चाहती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनाली अपनी शादी को सीक्रेट रखना चाहती थीं और अपने फैंस को सरप्राइज देना चाहती थीं। 

    इन फिल्मों में नजर आ चुकी है सोनाली

    सोनाली सहगल ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी है, लेकिन उन्हे वो फेम नहीं मिला जैसा वह चाहती थी। उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2011 में ब्लॉकबस्टर फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से की थी। इसके बाद उन्होंने 'जय मम्मी दी', 'प्यार का पंचनामा 2', 'सोनू के टीटू की स्वीटी', 'नूरानी चेहरा', 'सेटर्स', 'वेडिंग पुलाव' जैसी फिल्मों में काम किया।