Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Sonali Phogat Photos: खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस को मात देती थीं सोनाली फोगाट, देखिए मॉडलिंग के दिनों की तस्वीरें

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Tue, 23 Aug 2022 08:15 PM (IST)

    Sonali Phogat Photos फेमस एक्ट्रेस और राजनीति में नजर आ चुकी सोनाली फोगाट का सोमवार को गोवा में निधन हो गया। बेहद कम उम्र में एक्ट्रेस ने दुनिया को अलविदा कह दिया। सोनाली को बिग बॉस 14 से दुनिया भर में एक खास पहचान मिली थी।

    Hero Image
    Sonali Phogat Modeling Photos. photo credit- sonali phogat instagram

     Sonali Phogat Modeling Photos: बिग बॉस 14' में नजर आ चुकी हरियाणा की सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) अब हमारे बीच नहीं रही। सोमवार की रात सोनाली का हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया। सोनाली फोगाट एक फेमस एक राजनैतिक चेहरा थी। बिग बॉस 14' से उन्हें दुनिया भर में एक खास पहचान मिली थी। सोनाली एक पॉप्युलर टिक-टॉक स्टार भी रह चुकी हैं। टिकटॉक पर उन्‍हें 1 लाख 32 हजार यूजर्स फॉलो करते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    View this post on Instagram

    A post shared by Sonaliiphogat (@sonali_phogat_official)

    राजनीति के साथ-साथ सोनाली फोगाट ग्लैमर की दुनिया में काफी मशहूर थी। ये हम नहीं बल्कि उनकी तस्वीरें बोल रही है। सोशल मीडिया पर सोनाली फोगाट की कुछ अनसीन तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर ये कह पाना मुश्किल होगा की वो खूबसूरती के मामले में किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं थी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sonaliiphogat (@sonali_phogat_official)

    आपको बता दें सोनाली फोगाट राजनीति में आने से पहले एक्ट्रेस और ऐंकर भी रही चुकी थी। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में हिसार दूरदर्शन में ऐंकरिंग से की थी। इसके दो साल बाद 2008 में उन्‍होंने बीजेपी जॉइन किया। इतना ही नहीं वो वह पंजाबी और हरियाणवी फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुकी थी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sonaliiphogat (@sonali_phogat_official)

    सोनाली फोगाट ने साल 2019 में आई फिल्म 'छोरियां छोरों से कम नहीं होतीं' से हरियाणवी फिल्म में डेब्यू किया था। अपने फिल्मी करियर के बारे में खुद सोनाली ने कहा था कि उन्हें हमेशा से एक्टिंग में दिलचस्पी थी लेकिन उन्हें कभी मौका नहीं मिला क्योंकि उनके माता-पिता ने उनकी शादी तब कर दी थी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sonaliiphogat (@sonali_phogat_official)

    जब वह सिर्फ किशोरी थीं। बाद में उन्हें प्रसिद्ध धारावाहिक अम्मा: एक मां जो लाखों के लिए बनी अम्मा में एक भूमिका मिली, जहाँ उन्होंने नवाब शाह की पत्नी ज़ीनत की भूमिका निभाई थी। यह शो भारत-पाकिस्तान विभाजन पर आधारित था और 2016 में प्रसारित हुआ था।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sonaliiphogat (@sonali_phogat_official)

    बता दें सोनाली ने साल 2016 में अपने पति संजय फोगट को खो दिया था। संजय की रहस्यमय मौत हुई थी। उसका शव उनके फार्महाउस के पास एक खेत में मिला था। पति की मौत के 6 साल बाद अब सोनाली भी इस दुनिया को अलविदा कह गई है। बता दें एक्ट्रेस की एक बेटी है जिसका नाम यशोधरा है।