Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonali Bendre के नहीं मिल रही अच्छी स्क्रिप्ट, फिल्मों से हटकर होस्टिंग के अलावा इस काम से कमाती हैं खूब पैसा

    By Priyanka SinghEdited By: Tanya Arora
    Updated: Sun, 23 Nov 2025 04:40 PM (IST)

    पति पत्नी और पंगा की होस्ट सोनाली बेंद्रे फिल्मों से भले ही दूर हों, लेकिन वह टीवी शोज में बतौर होस्ट और जज नजर आती रहती हैं। सोनाली ने हाल ही में बताया कि आखिर वह फिल्मी दुनिया में दोबारा क्यों नहीं लौट रही हैं। इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि वह भी अब Yotube पर आ चुकी हैं। 

    Hero Image

    सोनाली बेंद्रे फिल्मों से दूर होकर भी कमा रही हैं खूब मनी/ फोटो- Instagram

    प्रियंका सिंह, मुंबई। बड़े पर्दे पर अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे वापसी करना चाहती हैं, लेकिन उन्हें एक ऐसी स्क्रिप्ट की तलाश हैं, जो कुछ अलग करने का मौका दे। इस बीच वह टीवी शो जज करने के साथ ही यूट्यूब पर अपना पॉडकास्ट शो 'द हैप्पी पॉडकास्ट' का दूसरा सीजन भी होस्ट कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शो में उनके साथ उनकी डॉग आइसी बहल भी रहती है, क्योंकि सोनाली का फॉर्मेट ऐसा है कि वह इसमें उन सेलिब्रिटीज से बात करती हैं, जिनके पास पालतू जानवर होते हैं। वह शो पर जानवरों के स्वास्थ्य, पालन-पोषण से जुड़ी बातें करती हैं।

    कोविड में सोनाली बेंद्रे ने शुरू किया था पॉडकास्ट

    सोनाली कहती हैं कि अलग करते रहना मेरे लिए आवश्यक है। कुछ दिलचस्प करने की चाह हमेशा से रही है। इस पॉडकास्ट को करने का ख्याल मुझे कोविड के दौरान आया था। लोग अपने घर पर बैठे थे, तो वह पालतू जानवर घर ले आए थे। उन्हें आदत थी कि वह अपने आसपास लोगों को देखें। महामारी के बाद जीवन बदला, काम के लिए घर से निकलना पड़ा। उस दौरान आए जानवरों को अकेले रहने की आदत नहीं थी। उन्हें अकेलापन महसूस होने लगा। जो लोग जानवरों के स्वभाव में आए बदलाव को नहीं संभाल पाए, उन्होंने जानवरों को छोड़ दिया।

    यह भी पढ़ें- 'हम साथ-साथ हैं' के सेट पर Sonali Bendre को चिढ़ाते थे सलमान खान, कैंसर जर्नी में एक्ट्रेस को ऐसा किया सपोर्ट

    कई लोग इंटरनेट मीडिया पर इन चीजों से निपटने के तरीके ढूंढने लग गए। मैंने भी अपने पालतू जानवर को डॉक्टर को दिखाया था। उन्होंने कहा कि पेट पैरेंट्स इंटरनेट मीडिया पर देखकर कोई भी उपाय अपना रहे हैं। लोगों को पता होना चाहिए कि क्या सही है, क्या गलत। डॉक्टर ने तब कहा कि मेरी कौन सुनेगा, आप करिए, लोग आपको जानते हैं। फिर लगा कि हां करते है, मेरी तरह कई पेट पैरेंट्स के सवाल होंगे।

    [image] - 6353041

    जानवर कोई खिलौना नहीं है

    आगे जानवरों के प्रति लगाव को लेकर सोनाली बताती हैं कि मेरे पिता जानवर प्रेमी थे। लेकिन क्योंकि उनकी नौकरी ऐसी थी, जिसमें ट्रांसफर होता रहता था। हम हर दो साल में एक नए शहर में होते थे, इसलिए हम पालतू जानवर को अपने पास नहीं रख नहीं सकते थे। मेरे माता-पिता हमेशा कहते थे कि अगर हम अपने साथ जानवर को हर जगह नहीं ले जा पाएंगे, तो यह उनके प्रति क्रूरता होगी। उस वक्त मेरे पास कोई पालतू जानवर नहीं था, मुझे हमेशा से उनकी चाहत रही है। जब मैंने पहला घर खरीदा, तब जाकर मैंने एक डॉग लिया था।

    कई लोग मानते हैं कि जानवरों के आसपास रहने से तनाव कम हो जाता है, लेकिन यह तरीका सही नहीं है। हम अपने शो पर इसके बारे में भी बात करते हैं कि जानवर कोई खिलौना नहीं है। अपनी डॉग के साथ शो को होस्ट करने को लेकर आगे सोनाली हंसते हुए कहती हैं कि आइसी तो स्टार हैं। उन्हें अच्छा लगता है कि लोग उन पर ध्यान देते हैं। कुछ देर शूट करने के बाद वह कैमरे के सामने आने से मना भी कर देती है। उन्हें शो पर जो भी करना है, अपनी मर्जी से करती हैं।

    [image] - 784056

    मैंने अपने पिता से मांगे थे तीन साल

    होस्टिंग हो, जज करना हो या फिर अभिनय सोनाली अपना होमवर्क करके जाना ही पसंद करती हैं। इसकी अहमियत बताते हुए वह कहती हैं कि तैयारी की जरुरत तो हमेशा ही होती है। आप हर वक्त उसी पल में कुछ नहीं सोच सकते हैं। ऐसा भी नहीं है कि हर चीज के बारे में जानती हूं। विषय की जानकारी जरूरी है, ताकि दर्शकों को उस विषय के बारे में अच्छे से समझाया जा सके। उसके लिए रिसर्च तो करनी ही पड़ती है। जहां तक अभिनय की बात है, तो हर रोल की अलग जरुरतें होती हैं। कुछ रोल के लिए सेट पर उसी पल में प्रतिक्रिया देनी इतनी जरूरी होती है कि तैयारी न करना ही बेहतर होता है। वहीं कुछ के लिए वर्कशाप करनी पड़ती है।

    ओरिजनल हम्मा गर्ल के नाम से प्रसिद्ध सोनाली के इस गाने को रिलीज हुई इस साल 30 साल हो गए हैं। इस पर सोनाली कहती हैं कि मैंने कभी सोचा ही नहीं था कि लोग 30 साल बाद भी इस गाने के लिए मुझे याद रखेंगे। मुझे तो लगा ही नहीं था सफर इतना लंबा होगा। मैंने अपने पिता से तीन साल मांगे थे, तब नहीं पता था कि तीस साल निकल जाएंगे। जीवन कमाल का होता है, पहले से आप कुछ बता नहीं सकते हैं कि क्या होने वाला है। जब मैंने शुरू किया था, तो वो रोल्स किए जो मेरे पास आए। बहुत सोचकर कुछ नहीं किया था।

    अच्छी स्क्रिप्ट का सोनाली को इंतजार

    करियर की शुरुआत से ही मेरी एक पॉलिसी रही है कि आपको काम करते रहना चाहिए, क्योंकि खाली दिमाग शैतान का घर होता है। जब खाली बैठते हैं, तो बेकार ही बातें ही सोचते हैं। इसलिए जो काम सामने आता रहा, उसमें अपना रास्ता ढूंढकर मैं काम करती रही। काम करते हैं, तो मानसिक सेहत भी सही रहती है, आपके रिश्ते अच्छे रहते हैं। बेकार की चीजें सोचने का समय नहीं होता है।

    डिजिटल प्लेटफार्म पर द ब्रोकेन न्यूज सीरीज के बाद सोनाली अब बड़े पर्दे पर भी वापसी करना चाहती हैं। वह आगे कहती हैं कि बड़े पर्दे वाला रोल अभी तक नहीं मिला है। मैं ढूंढ रही हूं। जब स्क्रिप्ट आती है, तब पता चल जाता है कि करना है या नहीं। अगर मैं लेखक होती तो खुद के लिए अब तक वह रोल लिख भी चुकी होती। फिलहाल एक्टर होने के नाते, जो काम आता है, उसी में से चुना होता है। अच्छा रोल मिलेगा तो जरूर करूंगी, क्योंकि मैं अब फिल्में करना चाह रही हूं। जिस तरह का काम हो रहा है, उसमें काम करने में मजा भी आ रहा है।

    यह भी पढ़ें- Sonali Bendre के ससुर ने सिनेमा को दिये कई सुपरहिट फिल्में, सभी में थे सिर्फ एक ही स्टार के गाने