सोनाली बेंद्रे का यह लेटेस्ट फोटोशूट करेगा हर कैंसर पीड़ित को इंस्पायर, देखिये तस्वीरें
सोनाली ने एक मैगज़ीन के लिए बेहद खूबसूरत फोटोशूट करवाया है और इसकी हर एक तस्वीर में आपको सोनाली एक अलग ही कांफिडेंस के साथ दिखाई देंगी।
मुंबई। सोनाली बेंद्रे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रही हैं और उनकी ये लड़ाई किसी इंस्पिरेशन से कम नहीं है। जिस तरह सोनाली ने अपने कैंसर के बारे में खुलकर लोगों को बताया और फिर इस बीमारी जूझते हुए हर ट्रीटमेंट को बहुत ही बहादूरी और सरलता से सबके साथ शेयर किया, यह कोई आम बात नहीं है। जहां हर कोई अपनी छोटी छोटी बीमारी के बारे में बात तक नहीं करना चाहता वहां सोनाली ने इतनी बड़ी बीमारी के बारे में सबसे खुलकर बात की है।
सोनाली अपने सोशल मीडिया पर भी कैंसर और इससे जुड़े ट्रीटमेंट के बारे में आए दिन कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं। ऐसे में एक बार फिर सोनाली ने किया है कुछ ऐसा जो हर कैंसर पीड़ित के लिए किसी इंस्पिरेशन से कम नहीं है। बता दें कि सोनाली ने एक मैगज़ीन के लिए बेहद खूबसूरत फोटोशूट करवाया है और इसकी हर एक तस्वीर में आपको सोनाली एक अलग ही कांफिडेंस के साथ दिखाई देंगी।
यह भी पढ़ें: साल 1993 से 2019 तक ये हैं अक्षय कुमार के दशावतार, 'सूर्यवंशी' है लेटेस्ट
View this post on Instagram
ट्रीटमेंट के चलते सोनाली ने अपने बाल भी खो दिए लेकिन इसका उन्हें अब कोई ग़म नहीं है। इस फोटोशूट के साथ दिए इंटरव्यू में सोनाली ने कहा कि अब तो वो अपने बालों को मिस भी नहीं करतीं। विग पहनना, कैप लगाना या स्कार्फ कैरी करना उन्हें बहुत ही भद्दा लगता है। सोनाली ने कहा कि मैं जानती थीं कि अब उन्हें Bald होना होगा और अब उन्हें अपनी तस्वीर सबके साथ सोशल मीडिया पर शेयर करनी होगी। क्यूंकि, सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद आप एक तरह का आराम महसूस करते हैं।
यह भी पढ़ें: Happy Birthday Janhvi Kapoor: कॉम्बैट पाटलट बनने से पहले लिया बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद
इन तस्वीरों में सोनाली ने ब्रैंड Prada के हेयरबैंड, पर्ल नेकलेस और स्वेटर-शर्ट पहना है। लाइट मेकअप के साथ उनकी बेहद खूबसूरत स्माइल इन तस्वीरों को और ज्यादा अट्रेक्टिव बना रही हैं। सोनाली ने जब पहली बार विग पहनी थी तब भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीर शेयर की थी और कहा था कि उनका मन जब करेगा तब वो यह विग पहनेंगी और जब मन करेगा वो नहीं पहनेंगी। बता दें कि सोनाली खुलकर लोगों के सामने आ रही हैं। सोशल इशूज़ पर बात करने के लिए इवेंट्स भी अटेंड कर रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।