Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal Wedding: कपल के हल्दी फंक्शन की डिटेल आई सामने, सिर्फ 50 गेस्ट होंगे शामिल
सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल की बैचलरेट पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं। अब जैसे-जैसे शादी की डेट करीब आ रही है वैसे-वैसे हल्दी फंक्शन और अन्य डिटेल्स भी सामने आ रही हैं। खबर है कि इस फंक्शन के लिए केवल 50 गेस्ट को ही इनवाइट किया गया है। हल्दी का फंक्शन 20 जून को सोनाक्षी के बांद्रा वाले घर में रखा गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की 23 जून को शादी करने वाले हैं। शादी की तैयारियां चल रही हैं हाल ही में कपल को बैचलरेट पार्टी करते भी देखा गया था। अब कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन की भी डिटेल सामने आने लगी है। खबर है कि दोनों के हल्दी फंक्शन की तैयारियां चल रही हैं जोकि 20 जून को है।
50 लोग होंगे मेहमान
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार,सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल का हल्दी फंक्शन उनके बांद्रा स्थित आवास पर रखा जाएगा। कथित तौर पर इस फंक्शन के लिए केवल 50 लोगों को ही इनवाइट किया गया है। पोर्टल ने एक सोर्स के हवाले से लिखा, “हल्दी फंक्शन सोनाक्षी के बांद्रा स्थित नए घर में होगा। यह घर सोनाक्षी ने हाल ही में खरीदा है जब वो अपने पेरेंट्स से अलग रहने लगी थीं।
.jpg)
फंक्शन में केवल क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली के लोग मौजूद रहेंगे और इसके लिए 50 से भी कम लोगों को आमंत्रित किया गया है। इस वजह से वेन्यु के तौर पर सोना के घर को चुना गया।”
यह भी पढ़ें: शादी से पहले Sonakshi Sinha ने दोस्तों के साथ सेलिब्रेट की बैचलरेट पार्टी, शिमरी ड्रेस में लगीं HOT
शादी के बाद ग्रैंड रिसेप्शन
सोनाक्षी और जहीर ने पहले ही तय कर लिया था कि वो शादी के फंक्शन बहुत ही कम मेहमानों की मौजूदगी में पूरे करेंगे। हालांकि वो अपनी खुशी इंडस्ट्री के बाकी लोगों के साथ शेयर करना चाहते हैं इसलिए फंक्शन के बाद एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा जाएगा।
वहीं सोनाक्षी के हल्दी समारोह की सजावट के बारे में बताया गया कि एक्ट्रेस को ज्यादा तामझाम नहीं चाहिए। वह माहौल को लाइट रखना चाहती हैं और अपने प्लानर को भी ये बात उन्होंने पहले से समझा रखी हैं। सोनाक्षी पीली या गुलाबी थीम वाली हल्दी नहीं चाहती,वो कुछ अलग करने का सोच रही हैं।
.jpg)
इससे पहले सोनाक्षी की बैचलरेट पार्टी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। एक तरफ जहां कपल ने इस बारे में कुछ भी कंफर्म नहीं किया है वहीं हनी सिंह और पूनम ढिल्लों ने सोनाक्षी की शादी की पुष्टि की थी। उन्होंने खुलासा किया था कि वे इसमें जरूर शामिल होंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।