Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पहले तेरे मम्मी-पापा...' यूजर ने तलाक को लेकर किया कमेंट तो भड़कीं Sonakshi Sinha, जमकर लगाई क्लास

    बॉलीवुड की दबगं गर्ल यानि सोनाक्षी सिन्हा ने मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल से शादी की थी। दोनों ने लगभग 7 साल तक एक-दूसरे को डेट किया। हालांकि दूसरे धर्म में शादी को लेकर एक्ट्रेस अक्सर ट्रोल होती रहती हैं। लेकिन सोनाक्षी इसका भी निपटारा करना अच्छे से जानती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक यूजर को ऐसा ही जवाब दिया कि उसकी बोलती बंद हो गई।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Thu, 17 Apr 2025 05:36 PM (IST)
    Hero Image
    सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा एकदम तीखी छुरी की तरह जवाब देने में माहिर हैं। फिर बात अगर फैमिली या उनके खुद के हसबैंड की आ जाए तो एक्ट्रेस बेबाक अपना बेबाक रवैया अपनाने से कभी पीछे नहीं हटतीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रोलर्स को जवाब देने में माहिर हैं सोनाक्षी

    एक्ट्रेस ने 23 जून, 2024 को अलग धर्म में जाकर जहीर इकबाल से शादी की थी। तभी से कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें इस बात को लेकर अक्सर ट्रोल करते रहते हैं। हाल ही में उनका एक सोशल मीडिया पोस्ट काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जहां उन्होंने ट्रोल करने वाले को करारा जवाब दिया। दरअसल एक यूजर ने अभिनेता जहीर इकबाल के साथ उनकी शादी के बारे में एक गलत टिप्पणी की थी। सोनाक्षी ने एक बार फिर सभी को याद दिलाया कि जब ट्रोलिंग की बात आती है, तो वह पीछे नहीं हटती हैं।

    यह भी पढ़ें: Jatadhara में हुई इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री, धांसू लुक देख फैंस हुए दंग, बोले- 'फ्लावर नहीं, फायर है'

    एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब

    कुछ दिन पहले,एक इंस्टाग्राम यूजर ने सोनाक्षी की एक पोस्ट पर एक भद्दी टिप्पणी की थी। यूजर ने सोनाक्षी की फोटो पर लिखा था,"आपका तलाक आपके बहुत करीब है।" एक तरफ जहां सोनाक्षी और जहीर के फैंस ने ट्रोल करने वाले को करारा जवाब दिया, वहीं सोनाक्षी की टिप्पणी ने उसकी बोलती ही बंद कर दी। नफरत को नजरअंदाज करने के बजाय, हीरामंडी एक्ट्रेस ने इसका बड़े ही चुटकीले अंदाज में जवाब दिया। सोनाक्षी ने लिखा- पहले तेरे मम्मी पापा करेंगे, फिर हम।

    एक्ट्रेस शेयर करती रहती हैं क्यूट वीडियोज

    सोनाक्षी ने पिछले साल एक प्राइवेट सेरेमनी में अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड जहीर के साथ शादी की थी। तब से, यह जोड़ा अक्सर सोशल मीडिया पर अपने मजेदार रिश्ते की झलकियां शेयर करता रहता है। चाहे वह हल्की-फुल्की छेड़खानी हो या रोमांटिक पल, यह जोड़ी हमेशा से ही कपल गोल्स सर्व करती नजर आती है।

    वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा ने साल 2010 में सलमान खान की फिल्म दबंग से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्हें आखिरी बार साल 2024 की फिल्म, बड़े मियां छोटे मियां और काकुड़ा में देखा गया था। इसी साल वो संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज, हीरामंडी में नजर आईं। एक्ट्रेस ने इसमें फरीदन का रोल प्ले किया था।

    यह भी पढ़ें: ‘ये पागल हो गई…’ Sonakshi Sinha के प्रपोज करते ही Zaheer Iqbal ने कह दी थी दिल तोड़ने वाली बात