Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonakshi Sinha के घर में लग जाता था रात में कर्फ्यू, कई बार Zaheer Iqbal की वजह से तोड़े नियम

    Updated: Thu, 27 Feb 2025 08:29 PM (IST)

    सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) बीते दिनों जहीर इकबाल संग अपनी शादी को लेकर चर्चा में थीं। एक्ट्रेस को अपने बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है। अब हाल ही में उनका एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस ने अपने घर के सख्त नियम को लेकर बात की है। सोनाक्षी ने ये भी बताया कि उन्होंने कई बार जहीर की वजह से घर के नियम तोड़े।

    Hero Image
    सोनाक्षी सिन्हा और उनकी मां पूनम (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने हाल ही में अपनी सख्त परवरिश के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किया हैं। उन्होंने बताया कि 32 साल की उम्र तक उनके घर में कर्फ्यू लगा था जिसे तोड़ना उनके लिए काफी मुश्किल होता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी मां को सोनाक्षी का देर रात तक बाहर रुकना बिल्कुल पसंद नहीं था और वो एक्ट्रेस पर नजर रखती थीं। सोनाक्षी को नाइट आउट करने की इजाजत नहीं थी। हालांकि समय के साथ इन चीजों में काफी बदलाव हुआ।

    32 साल तक घर में लगा रहा कर्फ्यू

    सोनाक्षी ने हॉटरफ्लाई से बात करते हुए कहा,“जब मैंने काम करना शुरू किया तब भी मेरे घर में रात 1:30 बजे का कर्फ्यू था। जब तक मैं 32 साल की नहीं हो गई, यह वैसा ही रहा। सबसे बड़ा मसला तो जहीर के साथ था। जब भी मैंने कर्फ्यू तोड़ा, उसके पीछे की वजह वही था। फिर मुझे इसके लिए डांट पड़ती थी।”

    यह भी पढ़ें: ‘कौन कहां से फोटो…’ Sonakshi Sinha को भारत में स्विमसूट पहनना नहीं लगता है सेफ, धर्म को लेकर भी कही ये बात

    मैं कभी भी झूठ नहीं बोल पाई - सोनाक्षी

    सोनाक्षी ने बताया कि उनके घर का सेटअप ऐसा है कि वो छुपते छुपाते भी घर में एंट्री नहीं कर सकती क्योंकि एक इंसान उनकी सारी जानकारी उनके पेरेंट्स से शेयर करता था। सोनाक्षी ने कहा, “मैं रामायण में 10वीं मंजिल पर रहती थी, जबकि मेरे माता-पिता पांचवीं मंजिल पर रहते हैं। हमारे टेलीफोन ऑपरेटर झा जी बहुत ही अच्छे इंसान हैं। जैसे ही मेरी कार परिसर में प्रवेश करती, वह मेरे माता-पिता को फोन करके बता देते,'बेबी आ गई है।' मैंने शुक्रवार को कई बार ये कोशिश की कि वो मेरे पेरेंट्स को फोन ना करें, लेकिन यह कभी काम नहीं आया।'

    सोनाक्षी ने आगे कहा, 'मेरी मां रोज मुझसे अगले दिन पूछती थी कि तुम घर कितने बजे आई? अगर झा जी ने फोन ना किया होता तो मैं झूठ बोल सकती थी लेकिन ऐसा कभी हुआ नहीं। मेरी मां हमेशा लेट होने पर मुझे कॉल करने लगती थी और डांटती थी कि ये सब अच्छा नहीं लगता। वो हमेशा इसे पापा के आसपास फ्रेम करके कहती थी कि वो क्या सोचेंगे। लेकिन मेरे डैड सबसे चिल इंसान हैं। उन्होंने मुझे कभी नहीं डांटा।'

    यह भी पढ़ें: Sanam Teri Kasam के बाद सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होगी Lootera, फैंस बोले- 'बस इसी का इंतजार था'