Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonakshi Sinha के साथ हुआ अजीब हादसा, अपने ही बिस्तर पर जम गई थीं, घर में था भूत का साया?

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sun, 22 Jun 2025 08:19 AM (IST)

    मशहूर अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है, ने हाल ही में एक डरावना अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कैसे अपने ही घर में उन्हें भूत के होने का एहसास हुआ था। इस चौंकाने वाली घटना के बारे में जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।

    Hero Image

    बिस्तर पर हिल भी नहीं पा रहीं थीं Sonakshi Sinha (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में एक ऐसी घटना का जिक्र किया, जिसने उन्हें डरा दिया था। यह उनके अपने घर में हुआ, जहां उन्हें एक रहस्यमयी अनुभव ने चौंका दिया। आखिर क्या थी वह डरावनी रात और कैसे उन्होंने उसका सामना किया? आइए, इस खबर को आसान भाषा में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह 4 बजे का खौफनाक अनुभव

    सोनाक्षी सिन्हा अपनी नई पैरानॉर्मल थ्रिलर फिल्म ‘निकिता रॉय’ के प्रमोशन के दौरान बॉलीवुड हंगामा से बात कर रही थीं, जब उन्होंने अपने जीवन की एक डरावनी घटना साझा की। उन्होंने बताया कि वह पहले भूतों पर बिल्कुल विश्वास नहीं करती थीं, लेकिन एक रात उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि उनका विश्वास डगमगा गया। सोनाक्षी ने कहा, “मैं सुबह 4 बजे सो रही थी, उस वक्त मैं नींद और जागने के बीच की अवस्था में थी। अचानक मुझे ऐसा लगा जैसे कोई मुझे जगा रहा हो। मेरे शरीर पर एक अजीब दबाव महसूस हुआ, जैसे कोई मेरे ऊपर बैठ गया हो। मैं डर के मारे जम गई। मैंने अपनी आंखें नहीं खोलीं और न ही हिल पाई।”

    Sonakshi Sinha (1)

    उन्होंने बताया कि वह सुबह तक उसी हालत में रहीं और जब तक कमरे में रोशनी नहीं हुई, उन्होंने आंखें नहीं खोलीं। इस घटना ने उन्हें इतना डरा दिया कि वह अपनी धारणा पर सवाल उठाने लगीं। हालांकि, इसके बाद कुछ और नहीं हुआ, जिससे उन्हें लगा कि शायद यह एक “हानिरहित भूत” था।

    यह भी पढ़ें- Nikita Roy New Release Date: नोट कर लें तारीख! इस दिन सोनाक्षी सिन्हा की सस्पेंस थ्रिलर सिनेमा में देगी दस्तक

    भूत से की थी एक्ट्रेस ने बात?

    इस डरावने अनुभव के बाद, सोनाक्षी ने अगली रात हिम्मत जुटाकर उस अनजान सत्ता से बात करने का फैसला किया। वह अपने घर लौटीं और जोर-जोर से बोलीं, “जो भी कल रात आया था, प्लीज दोबारा ऐसा मत करना।” हैरानी की बात है कि इसके बाद उन्हें फिर कभी ऐसा अनुभव नहीं हुआ। सोनाक्षी ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, “शायद वह भूत मेरी बात मान गया। यह एक नुकसान न पहुंचाने वाला भूत था, शायद।”

    Sonakshi Sinha (2)

    सोनाक्षी का फिल्मी करियर 

    सोनाक्षी सिन्हा हाल ही में संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में अपने किरदार फरीदन के लिए खूब तारीफ बटोर चुकी हैं। अब वह अपनी नई फिल्म ‘निकिता रॉय’ में नजर आएंगी, जिसे उनके भाई कुश सिन्हा ने डायरेक्ट किया है। यह एक पैरानॉर्मल थ्रिलर है, जिसकी रिलीज डेट अब 27 जून 2025 है। निजी जिंदगी में, सोनाक्षी ने जून 2024 में जहीर इकबाल से शादी की थी, जिसके बाद वह लगातार चर्चा में रहीं। उन्होंने इस साल की शुरुआत में अपने बांद्रा वाले घर को 22.5 करोड़ रुपये में बेचा था, लेकिन इस घटना का उस घर से कोई संबंध नहीं बताया गया।

    यह भी पढ़ें- Sonakshi Sinha ने खाया बीफ बर्गर? यूजर्स के दावों पर पति Zaheer Iqbal ने दिया ये जवाब