Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'Kabir Singh’ के जुनूनी किरदार के लिए Sona Mohapatra के निशाने पर आए Shahid Kapoor

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 23 Jun 2019 06:26 PM (IST)

    Shahid Kapoor ने फिल्म Kabir Singh’ में एक ऐसे लवर की भूमिका निभाई है जो अपनी गर्लफ्रेंड से जुनूनी हद तक प्यार करता हैंl

    'Kabir Singh’ के जुनूनी किरदार के लिए Sona Mohapatra के निशाने पर आए Shahid Kapoor

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता Shahid Kapoor की फिल्म Kabir Singh जहां बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए इतिहास रच रही हैंl वहीं गायिका Sona Mohapatra ने शाहिद कपूर की फिल्म पर कई सवालिया निशान लगाए हैंl शाहिद कपूर ने फिल्म में एक ऐसे लवर की भूमिका निभाई है जो अपनी गर्लफ्रेंड से जुनूनी हद तक प्यार करता हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि एक ओर जहां कबीर सिंह को दर्शकों का ढेरों प्यार मिल रहा हैंl वही इस फिल्म को लेकर गायिका Sona Mahapatra के कुछ और ही विचार हैl सोना महापात्रा को शाहिद कपूर द्वारा निभाए गए जुनूनी लवर की भूमिका पसंद नहीं आई हैl

    राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा रेखा शर्मा के ट्वीट पर सोना महापात्रा ने लिखा,’क्या आपको पुरुष प्रधान मानसिकता और महिलाओं से घृणा करनेवाली प्रवृति नजर नहीं आईl मात्र गंभीर अभिनय नजर आयाl यह बहुत ही चिंताजनक हैं कि आप भारत की राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा हैं, जब भारत में महिलाओं के हक़ की बात आएगी तो आपसे क्या अपेक्षा की जाएगी?’ इसके बाद रेखा शर्मा ने अपना ट्वीट डिलीट कर दियाl

    यह भी पढ़ें: Anubhav Sinha ने Karni Sena से कहा दो टूक, भारत में फिल्म बनाने की संस्कृति कर दें खत्म

    सोना महापात्रा ने इस मौके पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा को ही नहीं एक फिल्म समीक्षक को भी निशाने पर लियाl सोना ने लिखा,’हम इस मौके पर कैसे परेशान करनेवाले और खतरनाक राजनीति को अलग रख सकते हैl क्या किसी कलाकार का यह उत्तरदायित्व नहीं है कि वह ऐसे विषयों का चुनाव करें कि जो समाज को आगे लेकर जाने की प्रवृति का हों? हम क्या हो गए हैं महत्वाकांक्षा के राक्षस?’

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप