Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tirath Singh Rawat के रिप्ड जींस वाले बयान के बाद सोना मोहापात्रा ने साझा की ये तस्वीर, गायिका ने कहा- 'जो लड़कियां जींस पहनती हैं...'

    By Anand KashyapEdited By:
    Updated: Thu, 18 Mar 2021 11:31 AM (IST)

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत इन दिनों अपने एक बयान की वजह से काफी चर्चा में हैं। उन्होंने हाल ही में आजकल के युवाओं के पहनावे को लेकर बयान दिया है। तीरथ सिंह रावत ने रिप्ड जींस को लेकर बयान दिया है

    Hero Image
    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और गायिका सोना मोहापात्रा, Twitter : @TIRATHSRAWAT/@sonamohapatra

    नई दिल्ली, जेएनएन। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत इन दिनों अपने एक बयान की वजह से काफी चर्चा में हैं। उन्होंने हाल ही में आजकल के युवाओं के पहनावे को लेकर बयान दिया है। तीरथ सिंह रावत ने रिप्ड जींस को लेकर जो बयान दिया है, उसपर बहुत से लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई फिल्मी सितारे भी तीरथ सिंह रावत के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब बॉलीवुड की मशहूर गायिका सोना मोहापात्रा ने भी प्रतिक्रिया दी है। सोना मोहापात्रा सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर अक्सर बेबाकी से बयान देने के लिए जानी जाती है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बयान के बाद सोना मोहापात्रा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर साझा की है। उन्होंने अपनी तस्वीर साझा करते हुए रिप्ड जींस को लेकर प्रतिक्रिया दी है।

    सोना मोहापात्रा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपनी दो तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में वह ब्लैक रिप्ड टॉप पहनी दिखाई दे रही हैं। इन तस्वीरों को साझा करते हुए सोना मोहापात्रा ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं नमी के कारण जींस नहीं पहनती हूं और यहां गर्मी है, लेकिन मैं अपनी रिप्ड टी शर्ट और संस्कारी घुटना दिखाने के साथ खुश हूं। जो लड़कियां रिप्ड जींस पहनती हैं उन्हें भारत में किसी की अनुमति की जरूरत नहीं है। हम गौरवशाली कोणार्क, खजुराहो, मोढेरा, थिरुयम, विरुपाक्ष की भूमि हैं!'

    सोशल मीडिया पर सोना मोहापात्रा का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। गायिका के फैंस और तमाम सोशल मीडिया उनके ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। गौरतलब है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने हाल ही में देहरादून में एक वर्कशॉप के दौरान कहा, 'आजकल युवा फटी जींस (रिप्ड जींस) पहनकर चल रहे हैं, क्या यह सब सही है...यह कैसे संस्कार हैं। फटे कपड़े पहनना शान बन चुका है। अब फटी जींस पहनकर युवक-युवतियां फर्क महसूस करते हैं।'

    तीरथ सिंह रावत ने आगे कहा, 'फैशन की ओर युवाओं का झुकाव उन्हें अपनी संस्कृति से दूर कर रहा है। संस्कारवान बच्चे कभी नशे के चंगुल में नहीं फंसते और जीवन में कभी असफल भी नहीं होते। पश्चिमी सभ्यता के पीछे भागने की बजाय हमें अपनी संस्कृति को अपनाना चाहिए। इसके लिए अभिभावकों को बच्चों के लिए समय निकालना होगा।' तीरथ सिंह रावत के इस बयान की काफी चर्चा हो रही है।