Sonu Nigam के वीडियो पर भड़कीं सोना मोहापात्रा, ‘इन्होंने मीटू के आरोपी का बचाव किया था’
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज़्म पर बहस शुरू हो गई है। इस बहस में कई सेलेब्स भी कूद गए हैं और फिल्म इंडस्ट्री में हो रहे भेदभाव के खिलाफ आवाज़ उठा रहे हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज़्म पर बहस शुरू हो गई है। इस बहस में कई सेलेब्स भी कूद गए हैं और फिल्म इंडस्ट्री में हो रहे भेदभाव के खिलाफ आवाज़ उठा रहे हैं। इन सबके बीच सोनू निगम के एक वीडियो ने तहलका मचा दिया। सोनू ने अपने वीडियो में टी-सीरीज़ के चेयरमैन भूषण कुमार को धमकी दी जिसके बाद भूषण की पत्नी दिव्या ने उन्हें जमकर सुनाया। दिव्या के बाद अब सिंगर सोना मोहापात्रा ने भी सोनू निगम पर जमकर भड़ास निकाली है।
मीटू अभियान को जोड़ते हुए सोना, सोनू निगम पर जमकर बरसी हैं। सिंगर ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए सोनू के खिलाफ लिखा है। सोना ने लिखा, ‘क्या किसी ने ये ध्यान दिया सोनू निगम ने मीटू के आरोपी अनु मलिक का बचाव किया था और अब वे एक और मामले में ये दावा कर रहे हैं कि उनके पास सबूत के तौर पर एक वीडियो है। क्या हम सच में चाहते हैं कि इंडस्ट्री बेहतर जगह बने?'।
Did anyone care that #SonuNigam publicly defended a multiple accused @IndiaMeToo predator Anu Malik & now claims to being in the possession & yet suppressing a video with incriminating evidence of another case? Do we really want the industry to get better? #LetsTalk #India. 🙏🏾🧚🏿♀️
— Sona Mohapatra (@sonamohapatra) June 26, 2020
आपको बता दें कि मीटू अभियान के तहत अनु मलिक पर कई आरोप लगाए थे। जिसके बाद सोना ने अनु मलिक को इंडियन आइडल से निकालने की अपील की थी। जब मामला बढ़ा तो अनु मलिक को शो से निकला भी दिया गया था। बाद में सोनू निगम ने उनके बचाव में अपना पक्ष रखा था।
The Indian music industry has always been a subset,an extension of the film industry & hence places too much emphasis on film music & mirrors the systemic problems of the film industry too.This has created a chronic lack of variety, quality & cultural influence in the recent past
— Sona Mohapatra (@sonamohapatra) June 26, 2020
आपको बता दें कि सोनू निगम इन दिनों अपने एक वीडियो को लेकर काफी चर्चा में हैं। उस वीडियो में वो भूषण कुमार को धमकी दे रहे हैं। साथ ही वो भूषण पर अबू सलेम का नाम लेकर आरोप भी लगा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।