Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kareena Kapoor: करीना कपूर के वर्कआउट के दौरान जेह ने की शैतानी, फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Wed, 08 Feb 2023 06:44 PM (IST)

    करीना कपूर अपनी फिटनेस को लेकर काफी कॉन्शियस रहती हैं। बुधवार को भी एक्ट्रेस ने अपने वर्कआउट का एक वीडियो शेयर किया। जिसमें उनके छोटे बेटे जेह भी नजर आए। जेह को देखकर फैंस उनकी क्यूटनेस और शैतानी पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

    Hero Image
    son Jeh fun during Kareena Kapoors workout fans reacted like this

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kareena Kapoor: करीना कपूर अपने वर्कआउट के वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर शेयर करती रहती हैं। करीना के फैंस भी उन्हें लगातार फॉलो करते हैं। बुधवार को भी एक्ट्रेस ने अपने वर्कआउट का एक वीडियो शेयर किया। जिसमें उनके छोटे बेटे जेह भी नजर आ रहे हैं। जेह की शरारत देख फैंस कुछ इस तरह रिएक्ट कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीना ने जेह के साथ वीडियो किया शेयर

    करीना कपूर खान ने हाल ही में उनके छोटे बेटे जेह अली खान के साथ एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो एक्सरसाइज कर रही हैं और जेह इस दौरान उनके पास आकर शरारत करने लगते हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा, 'अपने खास वर्कआउट दोस्त के साथ वर्किंग आउट'। इस दौरान करीना अपने मुंबई स्थित अपार्टमेंट में एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देखकर कुछ फैंस कह रहे हैं कि छोटे बच्चों के साथ एक्सरसाइज करना मां के लिए कितना टफ टास्क होता है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

    फैंस ने किया रिएक्ट

    करीना कपूर के इस वीडियो पर कुछ फैंस जेह की शैतानियों पर फिदा हैं तो कुछ करीना के हार्डवर्क की दाद दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'सो... क्यूट'। एक फैन ने मजाक करते हुए लिखा, 'अब वर्कआउट नहीं सिर्फ...'। एक अन्य ने लिखा, 'जेह जिस तरह आया, उसे देखकर प्यार आ गया'। प्रोड्यूसर रेहा कपूर ने कमेंट किया, 'लुकिंग (फायर इमोजी)'। पोस्ट पर कमेंट करते हुए सैफ अली खान की बहन सबा अली ने लिखा, 'जेह जान..'। एक फैन ने करीना के जेह को संभालते हुए वर्कआउट करने के तरीके की तारीफ करते हुए लिखा, 'कितना अच्छा बैलेंस है... कितना मुश्किल है।' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'सुपरमॉम'।

    करीना कपूर वर्क फ्रंट

    करीना कपूर आखिरी बार आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्डा में नजर आई थीं। फिलहाल एक्ट्रेस फिल्म द क्रू और सस्पेक्ट एक्स की शूटिंग में बिजी चल रही हैं। द क्रू में करीना के साथ कृति सेनन और तब्बू भी नजर आएंगी। वहीं सस्पेक्ट एक्स में करीना के अलावा विजय वर्मा और जयदीप अहलावत मुख्य भूमिका में होंगे।

    यह भी पढ़ें: Kuch Kuch Hota Hai रिजेक्ट करने के लिए करण जौहर रवीना टंडन से अब भी नाराज, काजोल से था कॉम्पिटिशन