Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोहेल खान का बदला-बदला लुक देखकर फैंस हुए हैरान, यूजर्स ने पूछा-ये क्या हो गया है आपके मुंह पर

    सलमान खान के भाई सोहेल खान लाइमलाइट से दूर रहते हैं। कम ही मौकों पर वह पब्लिकली नजर आते हैं। हाल ही में सोहेल खान को पपराजी ने जिम से बाहर आते हुए अपने कैमरे में कैप्चर किया लेकिन अभिनेता के बदले लुक को देखकर फैंस ने पूछे ऐसे सवाल।

    By Tanya AroraEdited By: Updated: Tue, 03 May 2022 06:42 PM (IST)
    Hero Image
    sohail khan spotted in outside gym user get surprises to see actor different look. Photo Credit- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन।  सलमान खान के भाई और सलीम खान के बेटे सोहेल खान पिछले काफी समय से फिल्मों और लाइमलाइट से एकदम दूर हैं। बहुत ही कम ऐसे मौके होते हैं, जब सोहेल खान पब्लिकली नजर आते हैं। हाल ही में सोहेल खान की सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आई है, जिसमें अभिनेता का चेहरा काफी अलग लग रहा है। सोहेल खान की इस वीडियो को देखने के बाद फैंस लगातार उनके चेहरे को लेकर सवाल कर रहे हैं, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उनके बदले लुक को देखकर उन्हें कमेंट बॉक्स में ट्रोल भी कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिम से बाहर निकलते हुए स्पॉट हुए सोहेल खान

    सोहेल खान के इस वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में सोहेल खान जिम से निकलते हुए हाथों में बैग पकड़े और पिंक टी-शर्ट और ग्रे शॉर्ट्स में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने बालों को पीछे की तरफ सेट किया हुआ है। पपराजी के रोकने पर सोहेल खान ने रुककर कैमरा के लिए पोज दिए और साथ ही अपने फैंस और पपराजी को ईद की मुबारकबाद भी दी। हालांकि सोशल मीडिया पर लोग उनके बदले हुए लुक को देखकर काफी हैरान हो गए।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    फैन्स ने कमेंट कर पूछा चेहरे को क्या हुआ

    सोशल मीडिया पर सामने आए 'मैंने प्यार क्यों किया' एक्टर के इस बदले-बदले लुक को देखने के बाद यूजर्स लगातार उनके चेहरे को लेकर सवाल पूछ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'आपका मुंह इतना फूल कैसे गया है'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'कैसी हालत हो गई है आपकी, वो गाने आधा किलो प्यार हुआ है किलो है बाकी में आप कैसे दिखते थे अब कैसे दिख रहे हैं'। अन्य यूजर ने लिखा, 'इतना सूजा हुआ क्यों दिख रहे हो आप'। कई यूजर ने तो सोहेल खान की तुलना वुल्फ से भी कर दी।

    साल 2002 में इस फिल्म से की थी शुरुआत

    सोहेल खान ने साल 2002 में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने फिल्म 'मैंने दिल तुझको दिया' से डेब्यू किया था। इसके बाद सोहेल ने डरना मना है, कृष्णा कॉटेज, मैंने प्यार क्यों किया, सलाम-ए-इश्क, किसान, वीर और ट्यूबलाइट और दबंग 3 जैसी कई फिल्मों में काम किया। सोहेल ने अपने फ़िल्मी करियर में सिर्फ अभिनेता के रूप में नहीं बल्कि एक निर्माता, निर्देशक, और लेखक के रूप में भी काम किया। बॉलीवुड के साथ-साथ सोहेल खान ने टीवी पर कॉमेडी सकर्स जैसे कई शोज जज किए।