Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोहेल खान और सीमा सचदेव ही नहीं, बल्कि इन सितारों के अलग होने की खबर ने भी तोड़ दिया था फैंस का दिल, देखें लिस्ट

    सलमान खान के भाई सोहेल खान और सीमा सचदेव ने अपने सेपरेशन की न्यूज से हर किसी को हैरान कर दिया। शादी के 24 साल बाद दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया है। इनके अलावा भी कई लोकप्रिय सितारे अलग होकर फैंस का दिल तोड़ चुके हैं।

    By Tanya AroraEdited By: Updated: Sat, 14 May 2022 07:00 AM (IST)
    Hero Image
    sohail khan seema sachdev arbaaz malaika arora bollywood celebs separation. Photo Credit- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। मनोरंजन जगत एक ऐसी जगह है जहां कई रिश्ते बनते तो कई रिश्ते बिगड़ते हैं। लेकिन बॉलीवुड में कई कपल्स ऐसे हैं जिन्होंने एक-दूसरे से बेशुमार मोहब्बत करने के बावजूद भी अपने रिश्ते का अंत कर दिया। बॉलीवुड में कुछ जोड़ियां ऐसी भी रही, जिनके अलग होने की खबर सुन फैंस का दिल बुरी तरह टूट गया। हाल ही में सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान और उनकी पत्नी सीमा सचदेव ने भी एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया है। दोनों को बांद्रा के फैमिली कोर्ट के बाहर देखा गया। सोहेल और सीमा के अलावा भी बॉलीवुड के कई ऐसे एक्टर्स हैं जिनका अलग होने की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया। किसी ने 18 तो किसी ने अपने 20 साल के रिश्ते को खत्म किया। चलिए देखते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरबाज खान-मलाइका अरोड़ा

    अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा की जोड़ी एक समय पर बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक थी। दोनों की मुलाकात एक कॉफी शूट के दौरान हुई थी, जिसके बाद दोनों में प्यार हुआ और दोनों ने साल 1998 में शादी कर ली। इनकी शादी में कुछ सालों तक तो सब सही रहा, लेकिन कुछ सालों बाद दोनों के रिश्तों में अनबन की खबरें आने लगीं और अपनी शादी के 19 साल बाद मलाइका और अरबाज ने साल 2017 में एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर तलाक ले लिया।

    ऋतिक रोशन-सुजैन खान

    बॉलीवुड के कृष और उनकी एक्स वाइफ सुजैन के तलाक की खबर ने तो फैंस को बुरी तरह से हैरान कर दिया था। दोनों की जोड़ी लोगों को खूब पसंद थी। दोनों ने साल कुछ सालों तक एक-दूसरे को डेट किया और साल 2000 में बहुत ही धूमधाम से शादी की, लेकिन शादी के 14 साल बाद दोनों साल 2014 में एक-दूसरे से कानूनी तौर पर तलाक लेकर अलग हो गए। इन दोनों के तलाक की खबर ने फैंस का दिल तोड़ दिया था।

    आमिर खान-किरण राव

    बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट माने जाने वाले आमिर खान ने पहली शादी रीना दत्ता से की थी, जिनसे आमिर के दो बच्चे हैं। लेकिन शादी के 15 साल बाद आमिर खान ने अपनी पहली पत्नी से तलाक ले लिया और 2022 में वह उनसे अलग हो गए। आमिर खान ने 28 दिसंबर 2008 में दूसरी शादी किरण राव से की, लेकिन शादी के 15 साल बाद किरण और आमिर ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर अपने सेप्रेशन की खबर फैंस को दी। दूसरे तलाक के बाद आमिर खान को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

    सामंथा रुथ प्रभु-नागा चैतन्य

    सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य का तलाक सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। दोनों की मुलाकात एक फिल्म शूट के दौरान हुई दोनों में दोस्ती बढ़ी प्यार हुआ और उसके बाद दोनों ने साल 2017 में धूमधाम से शादी की, लेकिन शादी के 5 साल के बाद ही दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया। सामंथा और नागा के रिश्ते में दरार की खबरों ने तब जोर पकड़ा जब अभिनेत्री ने सोशल मीडिया से अपने नाम के आगे से अक्किनेनी हटाकर रुथ प्रभु किया। इसके कुछ समय बाद ही दोनों ने साल 2021 में अपने अलग होने की खबर देकर हर किसी को चौंका दिया।

    धनुष- ऐश्वर्या रजनीकांत

    धनुष और सुपरस्टार रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत के अलग होने की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था। दोनों ने 18 जनवरी को अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टेटमेंट जारी किया था, जिसमें इस कपल ने खुद की 18 साल अब एक-दूसरे से अलग होने की घोषणा की थी। धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत की शादी साल 2004 में हुई थी। जब धनुष और ऐश्वर्या की शादी हुई थी तो उस वक्त धनुष सिर्फ 21 साल के थे और ऐश्वर्या 23 साल की थी। दोनों की शादी तमिल रीति-रिवाजों से हुई थी। धनुष और ऐश्वर्या के दो बेटे हैं, एक नाम यात्रा राजा है और दूसरे का नाम लिंगा राजा है।