Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Soha Ali Khan ने शेयर किया अपनी बेटी इनाया के साथ तस्वीरें, लिखा खास कैप्शन

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Wed, 03 Mar 2021 08:37 PM (IST)

    सोहा अली खान भले ही फिल्मी लाइमलाइट से दूर हो लेकिन वो सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं और अक्सर अपने फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। अब सोहा ने मंगलवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर बेटी इनाया खेमू के साथ तस्वीरें शेयर की हैं।

    Hero Image
    Soha Ali Khan walking in Pataudi Palace with her daughter Inaya. photo source @sakpataudi instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान भले ही फिल्मी लाइमलाइट से दूर हो लेकिन वो सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं और अक्सर अपने फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। अब सोहा ने मंगलवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर बेटी इनाया खेमू के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। जिनमें वो इनाया के साथ अपने पैतृक घर पटौदी पैलेस के पास टहलती हुई नजर आ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन फोटो में सोहा अली खान खेमू ने येलो कलर की टी-शर्ट में पहनी हुई है, जबकि इनाया ने हुडी पहनी हुई है। एक तस्वीर में माँ-बेटी की जोड़ी घर में बने पार्क में घूमती हुई नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में इनाया अपनी माँ का हाथ पकड़ कर जंप करती हुई नजर आ रही हैं। इन फोटो को शेयर कर उन्होंने एक खास कैप्शन भी लिखा है।

    soha

    हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर माँ शर्मिला टैगोर के साथ भी एक फोटो शेयर किया था। जिसमें वो इनाया को अपनी गोद में लेकर बैठी हैं, एक्ट्रेस ने इस तस्वीर को शेयर कर कैप्शन लिखा, ‘रियूनाइटेड।’ उनकी इस तस्वीर को इंटरनेट पर काफी पसंद किया गया था। साथ ही बॉलीवुड के कई कलाकारों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी थी।

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Soha (@sakpataudi)

    वहीं सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर इनाया के साथ तस्वीर शेयर की थी। जिसमें वो इनाया के साथ खेलती नजर आ रही हैं। बता दें कि सोहा अली खान ने साल 2004 में आई फिल्म ‘ये दिल मांगे मोर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। जिसके बाद उन्होंने एक बंगाली फिल्म में भी किया और इसके अलावा ‘शादी नंबर 1’, ‘रंग दे बसंती’, ‘खोया खोया चांद’ जैसी फिल्मों में अहम किरदार निभाएं हैं। लेकिन उनका एक्टिंग करियर कुछ खास कमाल नहीं कर सकता। जिसके बाद उन्होंने साल 2015 में अभिनेता कुणाल खेमू से शादी कर ली थी।