Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranu Mandal को मिला अब Himesh Reshammiya की फिल्म में गाने का मौका

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 23 Aug 2019 12:08 PM (IST)

    Ranu Mandal का गाया हुआ लता मंगेशकर का गाना ‘एक प्यार का नगमा है’ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ थाl

    Ranu Mandal को मिला अब Himesh Reshammiya की फिल्म में गाने का मौका

    नई दिल्ली, जेएनएनl लता मंगेशकर का गाना गाकर रातों-रात सुर्खियों में आई रानू मंडल को अब गायक संगीतकार हिमेश रेशमिया ने अपनी अगली फिल्म में गाने का प्रस्ताव दिया हैl रानू मंडल रियालिटी शो सुपरस्टार सिंगर नामक शो में नजर आने वाली हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रानू मंडल इस मौके पर हिमेश और अन्य जजेस के साथ शो में भाग ले रहे बच्चों के साथ भी मिलेंगीl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Voice of india #ekpyarkanagmahai #ranudidi #ranumandal

    A post shared by Nari (@nari.kesari1) on

    हिमेश ने इस बारे में बताते हुए कहा कि सलमान खान के पिता सलीम खान ने एक बार उन्हें सलाह दी थी कि जब भी तुम किसी प्रतिभाशाली व्यक्ति से टकराना तो उसे कभी जाने मत देना और उस व्यक्ति को अपने प्रतिभा के दम पर आगे बढ़ने में सहायता करनाl

    हिमेश ने आगे यह भी कहा, ‘मैं आज रानू जी से मिला हूं और मुझे लगता है कि भगवान की उनपर ऊपर कृपा हैl उनके गाना गाने का अंदाज बहुत ही शानदार हैl मैं उनके लिए जो कर सकता हूं, वह मैं करूंगाl उनके पास भगवान का दिया अनमोल उपहार हैl जिसे पूरी दुनिया के पास लेकर जाने की आवश्यकता हैl'

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Ranaghat station singer Ranu mandal, 🎶 please share this video and support station poor woman 🙏 #Ranu #ranumondal #ranumandal #ranaghat #ranaghatstation #stationsinger #ranaghatsinger #Careerplusnews

    A post shared by CareerPLUS News (@careerplusnews) on

    हिमेश ने आगे कहा, ‘मेरी आने वाली फिल्म में रानू जी से गाना गवाकर मुझे लगता है, मैं उनकी आवाज को लोगों तक पहुंचाने की कोशिश करूंगाl’ गौरतलब है कि हिमेश रेशमिया की जल्द आने वाली फिल्म का नाम हैप्पी हार्डी एंड हीर हैl रानू इस फिल्म में एक गाना गाने जा रही हैंl

    यह भी पढ़ें: Video: भोजपुरी ऐक्ट्रेस Akshara Singh ने ‘प्रेमी’ के लिए गाया गाना, ‘अभी न जाओ छोड़ के..’ हुआ वायरल

    रानू मंडल का लता मंगेशकर का गाना ‘एक प्यार का नगमा है’ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ थाl इसके बाद उन्हें कई प्रस्ताव भी आएl रानू मंडल की बिटिया भी 10 वर्षों से अपनी मां से दूर रही थी लेकिन इस गाने के कारण वह भी पास आ गई हैl

    फोटो क्रेडिट - हिमेश रेशमिया पीआर