Ranu Mandal को मिला अब Himesh Reshammiya की फिल्म में गाने का मौका
Ranu Mandal का गाया हुआ लता मंगेशकर का गाना ‘एक प्यार का नगमा है’ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ थाl
नई दिल्ली, जेएनएनl लता मंगेशकर का गाना गाकर रातों-रात सुर्खियों में आई रानू मंडल को अब गायक संगीतकार हिमेश रेशमिया ने अपनी अगली फिल्म में गाने का प्रस्ताव दिया हैl रानू मंडल रियालिटी शो सुपरस्टार सिंगर नामक शो में नजर आने वाली हैl
रानू मंडल इस मौके पर हिमेश और अन्य जजेस के साथ शो में भाग ले रहे बच्चों के साथ भी मिलेंगीl
View this post on Instagram
हिमेश ने इस बारे में बताते हुए कहा कि सलमान खान के पिता सलीम खान ने एक बार उन्हें सलाह दी थी कि जब भी तुम किसी प्रतिभाशाली व्यक्ति से टकराना तो उसे कभी जाने मत देना और उस व्यक्ति को अपने प्रतिभा के दम पर आगे बढ़ने में सहायता करनाl
हिमेश ने आगे यह भी कहा, ‘मैं आज रानू जी से मिला हूं और मुझे लगता है कि भगवान की उनपर ऊपर कृपा हैl उनके गाना गाने का अंदाज बहुत ही शानदार हैl मैं उनके लिए जो कर सकता हूं, वह मैं करूंगाl उनके पास भगवान का दिया अनमोल उपहार हैl जिसे पूरी दुनिया के पास लेकर जाने की आवश्यकता हैl'
View this post on Instagram
हिमेश ने आगे कहा, ‘मेरी आने वाली फिल्म में रानू जी से गाना गवाकर मुझे लगता है, मैं उनकी आवाज को लोगों तक पहुंचाने की कोशिश करूंगाl’ गौरतलब है कि हिमेश रेशमिया की जल्द आने वाली फिल्म का नाम हैप्पी हार्डी एंड हीर हैl रानू इस फिल्म में एक गाना गाने जा रही हैंl
यह भी पढ़ें: Video: भोजपुरी ऐक्ट्रेस Akshara Singh ने ‘प्रेमी’ के लिए गाया गाना, ‘अभी न जाओ छोड़ के..’ हुआ वायरल
रानू मंडल का लता मंगेशकर का गाना ‘एक प्यार का नगमा है’ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ थाl इसके बाद उन्हें कई प्रस्ताव भी आएl रानू मंडल की बिटिया भी 10 वर्षों से अपनी मां से दूर रही थी लेकिन इस गाने के कारण वह भी पास आ गई हैl
फोटो क्रेडिट - हिमेश रेशमिया पीआर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।