Smriti Irani को मिसकैरेज के अगले दिन ही एकता ने कहा- 'काम पर लौटो', स्मृति को दिखानी पड़ी थी मेडिकल रिपोर्ट्स

Smriti Irani Miscarriage क्योंकि सास भी कभी बहू थी में तुलसी का किरदार निभाने स्मृति ईरानी का दर्द सालों बाद छलका है। उन्होंने बताया कि कैसे मिसकैरेज के एक दिन बाद ही एकता कपूर ने उन्हें शूट पर बुला लिया था।