Move to Jagran APP

Smita Patil Birth Anniversary: 'बाजार' से लेकर 'अर्थ' तक, इन फिल्मों से खड़ी की विरासत, छोटी-सी जिंदगी में निभाए कई यादगार किरदार

स्मिता पाटिल हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की ऐसी अदाकारा हैं जो आज भी अपने शानदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस की जिंदगी भले छोटी रही हो लेकिन काम के दम पर उन्होंने कम समय में एक विरासत खड़ी कर दी जिसके लिए फिल्म जगत आज भी उन्हें याद करता है।

By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraPublished: Mon, 16 Oct 2023 09:36 PM (IST)Updated: Mon, 16 Oct 2023 09:36 PM (IST)
अभिनेत्री स्मिता पाटिल बर्थ एनिवर्सरी, (X Images)

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। स्मिता पाटिल हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अदाकाराओं में गिनी जाती हैं। छोटे से करियर में अभिनेत्री ने शानदार क्लासिक और कल्ट फिल्मों में काम किया। इसके साथ ही स्मिता पाटिल मसाला फिल्मों का भी हिस्सा रहीं।

loksabha election banner

17 अक्टूबर 1955 को जन्मी स्मिता पाटिल का साथ जिंदगी ने भले ज्यादा न दिया हो, लेकिन उन्होंने इतनी पहचान बना ली कि अंत समय में लाखों चाहने वाले उन्हें अलविदा कहने के लिए तैयार नहीं थे। कम समय ही सही, लेकिन अभिनेत्री ने छोटी-सी उम्र में अपनी मेहनत और काम के जरिए एक विरासत खड़ी कर दी थी।

यह भी पढ़ें- Smita Patil Birth Anniversary: 'आज रपट जाएं' के बाद खूब रोई थीं स्मिता, इस फिल्म ने बदली किस्मत, जानें- किस्से

स्मिता पाटिल में किसी भी भूमिका में ढल जाने की कला थी। अपने छोटे से करियर में उन्होंने हिंदी, बंगाली, मराठी, गुजराती, मलयालम और कन्नड़ सहित 6 भाषाओं की फिल्मों में काम किया। स्मिता पाटिल की पुण्यतिथि पर उनकी कुछ ऐसे ही फिल्मों के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने अभिनेत्री को फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान दिलाई...

अर्थ (Arth, 1982)

इस फिल्म की कहानी महेश भट्ट और दिवंगत अभिनेत्री परवीन बाबी के रिलेशनशिप पर आधारित थी। अर्थ का डायरेक्शन भी महेश भट्ट ने खुद किया था। फिल्म में शबाना आजमी के साथ अहम किरदारों में राज बब्बर और शबाना आजमी थे। फिल्म में स्मिता पाटिल ने ऐसी अभिनेत्री का रोल निभाया था, जो मानसिक बीमारी का शिकार होती है और एक शादीशुदा आदमी के प्यार में पड़ जाती है।

बाजार (Bazaar, 1982)

सागर सरहदी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म हैदराबाद में सेट है, जो कम उम्र की लड़कियों को दुल्हन के नाम पर बेचने की कहानी बयां करती है। बाजार में स्मिता पाटिल ने नजमा नाम का किरदार निभाया है। उनके साथ फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, सुप्रिया पाठक और फारूक शाह अहम किरदारों में थे।

नमक हलाल (Namak Halaal, 1982)

प्रकाश मेहरा के डायरेक्शन में बनी नमक हलाल एक सुपरहिट कमर्शियल फिल्म थी। इस फिल्म स्मिता पाटिल की जोड़ी अमिताभ बच्चन के साथ बनी थी। नमक हलाल का गाना 'आज रपट जाए तो' आज भी पॉपुलर है।  

भूमिका (Bhumika, 1977)

स्मिता पाटिल के लिए ये फिल्म बेहद खास है। श्याम बेनेगल के डायरेक्शन में बनी भूमिका में शानदार एक्टिंग के लिए स्मिता पाटिल ने नेशनल फिल्म अवॉर्ड अपने नाम किया था।

मिर्च मसाला  (Mirch Masala, 1985)

मिर्च मसाला भारतीय सिनेमा की कुछ चुनिंदा फिल्मों में शुमार है, जो अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जानी जाती है। इस फिल्म में स्मिता पाटिल ने सोनबाई का किरदार निभाया था। मिर्च मसाला 1940 के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म सोनबाई और एक शक्तिशाली सूबेदार के बीच संघर्ष के बारे में है।

यह भी पढ़ें- Smita Patil Death Anniversary: 31 की उम्र में दुनिया छोड़ गईं थीं स्मिता, मौत के बाद रिलीज हुईं 15 फिल्में


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.