Slumdog Millionaire के अभिनेता मधुर मित्तल को यौन प्रताड़ना मामले में मिली गिरफ्तारी से अंतरिम राहत
एफआईआर के अनुसार मधुर की भूतपूर्व गर्लफ्रेंड ने आरोप लगाया है कि उनकी मुलाकात पिछले वर्ष दिसंबर में हुई और दो हफ्तों के भीतर ही मधुर ने शराब के नशे में उनपर जोर आजमाइश शुरू कर दी थीl

नई दिल्ली, जेएनएनl अभिनेता मधुर मित्तल फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर में अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैंl अब उन्हें एक कोर्ट ने महिलाओं के खिलाफ किए गए अपराध मामले में अंतरिम सुरक्षा दी हैl दरअसल मधुर मित्तल पर उनकी भूतपूर्व गर्लफ्रेंड ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया हैl इसके चलते उनपर 354, 354a, 354b, 509 और 323 भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई हैl यह एफआईआर खार पुलिस स्टेशन में पिछले महीने दर्ज की गई थीl
मधुर मित्तल ने इन सभी आरोपों का खंडन किया और इन्हें उनके चरित्र का हनन करने वाला बतायाl साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इन आरोपों के चलते उनका करियर खत्म करने का प्रयास किया गया हैl
View this post on Instagram
इस बारे में बताते हुए मधुर मित्तल ने बॉम्बे टाइम्स से कहा था, 'मेरे बारे में जो फैलाया जा रहा हैl वह असत्य है और बहुत ही परेशान करने वाला हैंl व्हाट्सएप मैसेज घूम रहा हैl इसमें मेरे चरित्र का हनन किया जा रहा हैl यह कई कास्टिंग निर्देशकों के ग्रुप में भेजा जा रहा है ताकि मुझे काम ना मिल सकेl 7 वर्ष की आयु सेमैं एकमात्र कमाने वाला व्यक्ति हूंl इन खबरों के चलते मेरा करियर प्रभावित हो रहा हैl मेरे परिवार पर असर पड़ रहा है, जिन्हें आप समझ नहीं पाएंगेl'
View this post on Instagram
एफआईआर के अनुसार मधुर की भूतपूर्व गर्लफ्रेंड ने आरोप लगाया है कि उनकी मुलाकात पिछले वर्ष दिसंबर में हुई और दो हफ्तों के भीतर ही मधुर ने शराब के नशे में उनपर जोर आजमाइश शुरू कर दी थीl महिला के वकील ने आरोप लगाया है कि हमला करने से पहले दोनों का 2 दिन पहले ब्रेकअप हो गया थाl इसके बाद मधुर में उनका गला दबाने का प्रयास कियाl उन्हें चांटे मारेl उनके बाल खींचेl उनकी आंख के नीचे पंच माराl उन्हें उठाकर पटकने का प्रयास किया था।' मधुर कई फिल्मों में नजर आ चुके हैl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।