Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sita Ramam Hindi Trailer: हिंदी में रिलीज हुआ 'सीता रामम' का ट्रेलर, कल सिनेमाघरों में होगी रिलीज

    By Aditi YadavEdited By:
    Updated: Thu, 01 Sep 2022 01:47 PM (IST)

    मृणाल ठाकुर एक्टर दलकीर सलमान और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की फिल्म “सीता रामम” काफी चर्चा में हैं। बीते दिनों इस फिल्म को तेलुगु तमिल और मलयालम में रिलीज किया गया था। वहीं अब हिंदी वर्जन में भी इसे 2 सितंबर को रिलीज किया जा रहा है।

    Hero Image
    Mrunal Thakur, Dulquer Salmaan, Sita Ramam Hindi

     

    Sita Ramam Hindi Trailer: एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) एक्टर दलकीर सलमान (Dulquer Salmaan) और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म “सीता रामम” (Sita Ramam Hindi) काफी चर्चा में हैं। बीते दिनों इस फिल्म को तेलुगु, तमिल और मलयालम में रिलीज किया गया था। वहीं अब हिंदी वर्जन में भी इसे 2 सितंबर को रिलीज किया जा रहा है। हालांकि फिल्म रिलीज से पहले इस मूवी का हिंदी ट्रेलर सामने आया है जिसे मेकर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां देखें ट्रेलर

    2 मिनट और 17 सेकेंड के इस ट्रेलर में फिल्म की कहानी 1964 में पर है। सीता रामम यानी मृणाल और दलकीर की प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है। जो राम और सीता को समान रूप से निभाते हैं। ये फिल्म 80 और 60 के दशक में की एक युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी है। इस फिल्म में सलमान एक सैनिक के किरदार में नजर आ रहे हैं, जबकि मृणाल उनकी प्रेमिका के रोल में हैं। 'सीता रामम' में रश्मिका मंदाना का किरदार बेहद खास होने वाला है। वह आफरीन नाम की लड़की के किरदार में नजर आने वाली हैं। ट्रेलर में इसकी झलक दिखाई गई थी, जो लोगों को बेहद पसंद आई थी।

    फिल्म कल यानी 2 सितंबर को होगी रिलीज

    फिल्म 2 सितंबर 2022, उत्तर भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होगी और जयंतीलाल गडा के पेन स्टूडियो द्वारा वितरित की जाएगी, जिन्होंने पहले आरआरआर (हिंदी), शाहिद की जर्सी, आदि जैसी फिल्मों का वितरण भी किया। बता दें यह फिल्म इसी महीने 5 अगस्त को तमिल, तेलुगू और मलयालम में रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्देशन हनु राघवपुडी ने किया है। अब देखना दिलचस्प होगा की हिंदी ऑडियंस को ये कितनी पसंद आती है।

    मृणाल ठाकुर का साउथ डेब्यू

    मृणाल ठाकुर हिंदी सिनेमा के बाद साउथ में डेब्यू किया है। वहीं दुलकर सलमान साउथ के अलावा कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। मृणाल के साथ सलमान की ये पहली फिल्म है। मृणाल ठाकुर इससे पहले बॉलीवुड फिल्म जर्सी में नजर आ चुकी हैं।