Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'गूगल पर बाजीराव सिंघम टाइप कर ले,' थिएटर्स में Singham Again के इन डायलॉग्स पर जमकर बजेंगी सीटियां

    Updated: Mon, 07 Oct 2024 02:27 PM (IST)

    Singham Again Trailer Dialogues अजय देवगन (Ajay Devgn) की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिंघम अगेन का धमाकेदार ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। फिल्म की कहानी और एक्शन शानदार दिख रहा है। लेकिन इससे कई अधिक सिंघम अगेन के डायलॉग्स आपका ध्यान जरूर खींचेंगे। आइए निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की इस फिल्म के कुछ पॉपुलर संवादों पर गौर फरमाते हैं।

    Hero Image
    सिंघम अगेन का शानदार ट्रेलर आया सामने (Photo Credit-Youtube)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Singham Again Trailer Out:निर्देशक रोहिट शेट्टी की बहुचर्चित फिल्म सिंघम अगेन का धमाकेदार ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। लंबे वक्त से फैंस इस मूवी और इसके ट्रेलर को लेकर इंतजार कर रहे थे। ऐसे में अब उनको पुलिस की वर्दी में अजय देवगन (Ajay Devgn) की ताबड़तोड़ री-एंट्री देखने को मिल गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीब 5 मिनट का फिल्म का ट्रेलर अपने आप में बेहद खास है। लेकिन इससे कई गुना जो डायलॉग्स ट्रेलर में दिखाए गए हैं, वो आपका ध्यान खींच लेंगे। आइए एक नजर सिंघम अगेन के उन संवादों (Singham Again Dialogues) पर डालते हैं, जिन पर सिनेमाघरों में सीटियां बजना तय हैं। 

    सिंघम अगेन के बेहतरीन डायलॉग्स

    गूगल पर बाजीराव सिंघम टाइप कर ले, पता चल जाएगा तेरा बाप चीज क्या है- अजय देवगन

    जिससे नफरत करता है, जिसे प्यार करता है उसके लिए कहीं भी जा सकता है- अजय देवगन

    इतिहास खुद को दोहराने वाला है, एक वचन के लिए भी फिर लंका जलाने वाला है- अजय देवगन

    तेरे इस दुनिया में आने की वजह एक औरत थी और तेरे इस दुनिया से जाने की वजह भी एक औरत बनेगी- दीपिका पादुकोण

    मैं सिंघम नहीं लेडी सिंघम है रे- दीपिका पादुकोण

    तेरी रामायण का रावण हूं मैं- अर्जुन कपूर

    अगर अपनी के लिए नहीं आया मैं, तो सिंघम असली मराठा नहीं- अजय देवगन

    ये कलयुग है कलयुग अवनी, इस बार रावण ही जीतेगा- अर्जुुन कपूर

    सच्चाई की जीत किसी युग की मोहताज नहीं होती- करीना कपूर

    अख्की पब्लिक को मालूम है कौन-कौन आने वाला है, तेरे को नहीं मालूम- रणवीर सिंह

    तेरे सामने जो खड़ा है, वो महात्मा गांधी का आदर जरूर करता है, लेकिन पूजता छत्रपति शिवाजी महाराज को है- अजय देवगन

    कब रिलीज होगी सिंघम अगेन

    इस तरह से 4 मिनट 58 सेकंड के इस ट्रेलर में एक से बढ़कर एक डायलॉग्स मौजूद हैं। अब जरा सोचिए जब पूरी फिल्म रिलीज होगी तो उसमें और कितने बेहतरीन संवाद देखने को मिलेंगे। बता दें कि दिवाली पर सिंघम अगेन सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 

    ये भी पढ़ें- Singham Again Trailer: 'ट्रेलर है या बवाल,' सिंघम अवतार में अजय देवगन की धांसू एंट्री, दीपिका को देख कहेंगे WOW