Singham Again: रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' में इस एक्ट्रेस का होगा जलवा, डांस से लूट लेगी महफिल?
रोहित शेट्टी की आगामी कॉप यूनिवर्स की फिल्म सिंघम अगेन को लेकर फैंस में काफी उत्सुकता है। इस फिल्म में पहली बार अजय देवगन से लेकर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जैसे बड़े सितारे एक ही फिल्म में दिखाई देंगे। दीपिका पादुकोण के लुक के बाद अब हाल ही में सिंघम अगेन में डांस नंबर को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है जो इस एक्ट्रेस पर फिल्माया जाएगा।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रोहित शेट्टी एक बार फिर से अपनी कॉप यूनिवर्स फिल्म 'सिंघम अगेन' के साथ दर्शकों के बीच लौटने की तैयारी कर रहे हैं। इस बार अजय देवगन की पुलिस टीम में दीपिका पादुकोण से लेकर रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और करीना कपूर खान जैसे बड़े-बड़े सितारे शामिल होने वाले हैं।
बीते दिनों ही पुलिस वर्दी पहने फिल्म 'सिंघम अगेन' के सेट से दीपिका पादुकोण का एक लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
उनके बाद अब हाल ही में रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म को लेकर एक और अपडेट सामने आया है। फिल्म में एक डांस स्पेशल डांस नंबर होगा, जिसमें दीपिका पादुकोण नहीं, बल्कि कोई और एक्ट्रेस ही अपने जलवे दिखाती हुई नजर आएंगी।
सिंघम अगेन में ये एक्ट्रेस करेंगी स्पेशल नंबर
न्यूज पोर्टल मिड डे की रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंघम अगेन में जो डांस नंबर फिल्माया जाएगा उसमें करीना कपूर खान नजर आने वाली हैं। फेविकोल से और मैं It's Rocking जैसे स्पेशल नंबर से दर्शकों को इम्प्रेस करने वाली करीना कपूर खान रोहित शेट्टी की एक्शन से भरपूर फिल्म में एक्टिंग के अलावा एक पैपी डांस नंबर भी करने वाली हैं, जिसे गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Singham Again: '400 बैकग्राउंड डांसर्स, चार दिनों तक शूटिंग', खास होगा 'सिंघम अगेन' का डांस नंबर?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस गाने की शूटिंग पहले 15 अप्रैल को होने वाली थी, लेकिन डेट टालकर उसे 17 अप्रैल कर दिया गया है। इस गाने में करीना कपूर के साथ अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ नजर आएंगे। हालांकि, इस स्पेशल गाने में दीपिका पादुकोण नजर नहीं आएंगी।
पुष्पा 2 के साथ टक्कर लेगी 'सिंघम अगेन'
रोहित शेट्टी की लास्ट रिलीज फिल्म सर्कस का बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही बुरा हाल हुआ था। हालांकि, अब वह अपनी कॉप यूनिवर्स की फिल्म 'सिंघम अगेन' के साथ साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा-2' के साथ टक्कर लेने जा रहे हैं। ये दोनों ही फिल्में इस साल स्वतंत्रता दिवस के खास मौके यानी कि 15 अगस्त को रिलीज हो रही है।