Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काजल अग्रवाल-गौतम किचलू ने बेटे को दिया यह प्यारा-सा नाम, मंगलवार को सिंघम एक्ट्रेस बनी थीं मां...

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Wed, 20 Apr 2022 05:01 PM (IST)

    सिंघम एक्ट्रेस काजल अग्रवाल 19 अप्रैल 2022 को मां बनीं। उन्होंने बेटे को जन्म दिया। जिसकी आधिकारिक घोषणा अब उनके पति गौतम किचलू ने अपने सोशल मीडिया के जरिए की है। इतना ही नहीं गौतम ने अपने सोशल मीडिया पर बेटे का नाम भी बताया है।

    Hero Image
    singham actress kajal aggarwal husband gautam kitchlu announce his new born baby name. Photo Credit- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन l सिंघम एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने 19 अप्रैल 2022 को बेबी बॉय को जन्म दिया। हालांकि काजल और उनके पति गौतम ने तो बेटे के जन्म की आधिकारिक घोषणा नहीं की थी, लेकिन काजल अग्रवाल की बहन निशा अग्रवाल ने एक खास बातचीत में परिवार में नन्हा मेहमान आने की खबर को कन्फर्म किया था। अब हाल ही में काजल अग्रवाल के पति गौतम किचलू ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालकर खुद बेटे के जन्म की खबर की अधिकारिक घोषणा करते हुए बताया कि उन्होंने अपने लाड़ले का क्या नाम रखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काजल और गौतम ने रखा बेटे का नाम

    काजल अग्रवाल के पति और बिजनेसमैन गौतम किचलू ने भी अपने इंस्टाग्राम पर अपने घर पर नन्हा मेहमान आने की अधिकारिक घोषणा की है और इसी के साथ उन्होंने अपने बेटे का नाम क्या रखा है, ये भी बताया। गौतम किचलू ने अपने बेटे के नाम की घोषणा करते हुए बताया कि उन्होंने अपने बेटे का नाम 'नील किचलू' रखा है। उन्होंने छोटे मंचकिन के माता-पिता, दादा-दादी और चाचा-चाची के नामों का भी उल्लेख किया है। इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए गौतम ने कैप्शन में लिखा, 'हमारा दिल खुशी से भर गया है और हम बहुत ही आभारी हैं। आप सबके प्यार और दुआओं के लिए आपका शुक्रिया'।

    View this post on Instagram

    A post shared by Gautam Kitchlu (@kitchlug)

    30 अक्तूबर 2020 में की थी शादी

    साउथ क्वीन काजल अग्रवाल ने साल 2020 में 30 अक्तूबर को धूमधाम से पारंपरिक तरह से गौतम किचलू से शादी की थी। दोनों ने एक-दूसरे को काफी सालों तक डेट किया। अपनी शादी को करीब 1 साल तक एन्जॉय करने के बाद काजल अग्रवाल ने 1 जनवरी 2022 में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की। प्रेग्नेंसी पीरियड के दौरान काजल अग्रवाल सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहीं और उन्होंने सोशल मीडिया पर कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की। जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया।

    सिंघम और स्पेशल 26 जैसी फिल्मों में कर चुकी हैं काम

    36 साल की काजल अग्रवाल ने अपने करियर की शुरुआत साल 2004 में हिंदी फिल्म 'क्यों हो गया ना' से की थी, जिसमें उन्होंने सेकंड लीड एक्ट्रेस का किरदार निभाया था। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा सकी और काजल अग्रवाल ने भी हिंदी से मूव होकर साउथ सिनेमा का रुख किया। काजल ने कई तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम किया। साउथ सिनेमा में नाम कमाने के बाद काजल अग्रवाल ने साल 2011 में हिंदी फिल्म 'सिंघम' में काम किया। जिसमें उनके किरदार कि लोगों ने खूब पसंद किया।