Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंगर उदित नारायण को आया हार्ट अटैक ? सोशल मीडिया पर फैंस देने लगे श्रद्धांजलि, अब मैनेजर ने बताया सच

    उदित नारायण ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर के साथ दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे और दिल तो पागल है समेत कई फिल्मों में गाने गाए हैं। इस समय ट्विटर पर उदित नारायण के हार्ट अटैक से मौत की खबर तेजी से फैल रही है।

    By Jagran NewsEdited By: Priti KushwahaUpdated: Thu, 06 Oct 2022 02:31 PM (IST)
    Hero Image
    Photo Credit :Udit Narayan Instagram Photos Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर उदित नारायण को लेकर एक बुरी खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस समय ट्विटर पर उदित नारायण के हार्ट अटैक से मौत की खबर तेजी से फैल रही है। इस खबर के सामने आते ही फैंस सदमे में आ गए और सिंगर को श्रद्धांजलि तक देने लग गए। यही नहीं सोशल यूजर्स ये भी जानने की कोशिश में लगे हैं कि क्या उनके चहेते सिंगर की मौत की खबर सच है या फिर झूठ? चलिए हम बताते हैं आपको इस खबर की पूरी सच्चाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उदित नारायण के मैनेजर ने बताया पूरा सच

    सिंगर उदित नारायण के मौत की खबर सामने आते ही उनके मैनेजर ने इस पूरे मामले पर सच बताते हुए अपना बयान जारी किया है। उन्होंने बताया कि उदित नारायण की  सेहत बिल्कुल ठीक है। उनके हार्ट अटैक आने की खबरों में कोई भी सच्चाई नहीं है ये पूरी तरह से महज एक अफवाह है।‘ मैनेजर ने ये भी बताया, ‘बीती रात उनकी उदित नारायण से फोन पर बात हुई है। वो खुद इन अफवाहों से काफी हैरान और परेशान थे।

    कैसे फैली ये अफवाह

    उदित नारायण के मौत की खबर जिस नंबर से यह खबर सर्कुलेट हुई है वह नंबर नेपाल का है। फिलहाल अभी तक इस बात की  पुष्टि नहीं हो पाई है की यह अफवाह किसने और किस मकसद से फैलाई है। फिलहाल इस बात के गलत साबित होते ही फैंस ने राहत की सांस ली है।  

    पहला हिन्दी गाना मोहम्मद रफी के साथ गाया था

    आपको बता दें उदित नारायण 90s के दौर के जाने माने सिंगर हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक रोमांटिक गानें गए हैं। उन्होंने अपना पहला हिन्दी गाना मोहम्मद रफी के साथ गाया था। वहीं अगर हम उदित के फेमस गानों की बात करें तो 'जो जीता वही सिकंदर' का 'पहला नशा', 'मोहरा' का 'टिप टिप बरसा पानी' , 'कयामत से कयामत तक' का 'ऐ मेरे हमसफ़र' एवरग्रीन गाने हैं।