Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nadiyon Paar song: जाह्नवी कपूर के गाने पर सोना मोहापात्रा का फूटा गुस्सा, 'नदियों पार' को लेकर कही ये बात

    By Anand KashyapEdited By:
    Updated: Wed, 03 Mar 2021 04:57 PM (IST)

    बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म रूही को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर और दो गाने रिलीज हुए हैं जिसके दर्शकों ने काफी पसंद किया। अब रूही फिल्म से जुड़ा जाह्नवी कपूर का तीसरा गाना रिलीज हो गया है।

    Hero Image
    गायिका सोना मोहापात्रा और अभिनेत्री जाह्नवी कपूर, Instagram : sonamohapatra/janhvikapoor

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म रूही को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर और दो गाने रिलीज हुए हैं, जिसके दर्शकों ने काफी पसंद किया। अब रूही फिल्म से जुड़ा जाह्नवी कपूर का तीसरा गाना रिलीज हो गया है। उनका यह गाना 'नदियों पार' है। यह Shamur ग्रुप के फेमस ट्रैक 'लेट्स द म्यूजिक प्ले' का रीमेक वर्जन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं गाने के रीमेक वर्जन को लेकर बॉलीवुड की मशहूर गायिका सोना मोहापात्रा ने अपने गुस्सा व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि पिछले एक दशक में बॉलीवुड में संगीत काफी खराब हो गया है। सोना मोहापात्रा ने जाह्ननी कपूर के गाने की सोशल मीडिया पर आलोचना की है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'बॉलीवुड में रीमिक्सिंग गानों की सॉरी गाथा जारी है, जो संदेश उन्होंने डाला है वह स्पष्ट है कि हमें मूल रचनाकारों, सृजन, संगीत कंपोजर्स, गीतकारों यहां तक कि गायकों की कोई जरूरत या सम्मान नहीं है। यह भी कहता है कि हमारे पास नया आत्मविश्वास, रीढ़, हिम्मत नहीं है'।

    सोना मोहापात्रा यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'पिछले दशक ने बॉलीवुड में नए संगीत के निर्माण में भय और विश्वास की कमी को सबसे ज्यादा खराब हालत में देखा गया है। मैं उन कुछ अपवादों की सराहना करती हूं जो सिनेमाई संगीत की हमारी अनूठी विरासत में विश्वास करना जारी रखे हुए हैं, जो संगीत की भाषा को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण है।'

    सोशल मीडिया पर सोना मोहापात्रा का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। उनके कई फैंस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बात करें जाह्नवी कपूर के गाने 'नदियों पार' की तो यह 2004 में रिलीज हुए Shamur ग्रुप के फेमस ट्रैक ‘लेट्स द म्यूज़िक प्ले’ का रीमेक वर्जन है जिसे Chris Barbosa and Ed Chisolm ने लिखा था। इसके हिंदी वर्जन को सचिन-जिगर ने गाया है। 'नदियों पार' एक सेंशुअस डांसिंग नंबर है जिसमें जाहन्वी कपूर ने बहुत की जबरदस्त डांस किया है। इस गाने में जाह्नवी कपूर ने जिस तरह से डांस किया है और मूव्स दिखाए हैं वैसा आपने उन्हें पहली कभी नहीं देखा होगा।

    आपको बता दें इससे पहले फिल्म रूही के दो गाने ‘पनघट’ और ‘किस्तों’ रिलीज किया जा चुके हैं। जाह्नवी कपूर, राजकुमार राव और वरुण शर्मा की फिल्म 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रूही का निर्माण जियो स्टूडियोज़ और दिनेश विजन की कम्पनी मैडॉक फिल्म्स और मृगदीप सिंह लाम्बा ने किया है। दिनेश विजन इससे पहले हॉरर-कॉमेडी फ़िल्म ‘स्त्री’ बना चुके हैं जो काफी सफल रही ती। फिल्म का निर्देशन हार्दिक मेहता ने किया है।