Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Palak Muchhal ने 3000 बच्चों की हार्ट सर्जरी करवाकर दी नई जिंदगी, वेटिंग लिस्ट में अभी भी 413 बच्चे

    Updated: Wed, 12 Jun 2024 03:36 PM (IST)

    दिल ये धोखाधड़ी कर देगा कौन तुझे यूं प्यार करेगा जैसे फेमस सॉन्ग गाने वाली एक्ट्रेस पलक मुच्छल एक बेहद नेक दिल इंसान हैं। पलक की सामाजिक कार्यों में विशेष रुचि है और वो काफी लंबे समय से गरीब बच्चों की मदद करती आ रही हैं। पलक ने हार्ट सर्जरी करवाकर अभी तक 3000 बच्चों की जान बचाई है। अभी वेटिंग लिस्ट में 413 बच्चे हैं।

    Hero Image
    Palak Mucchal saves 3000 lives with fundraiser

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मनोरंजन जगत के कई सितारे एक्टिंग करने के अलावा सामाजिक कार्यों में भी रुचि लेते हैं। इनमें सोनी सूद, सलमान खान जैसे कई एक्टर्स का नाम आता है। अब इस लिस्ट में फेमस सिंगर पलक मुच्छल भी शामिल हो गई हैं। पलक को सामाजिक कार्य में काफी ज्यादा दिलचस्पी है और अपने फंड रेजर के जरिए हार्ट की बीमारी से जूझ रहे 3000 बच्चों का इलाज करवा चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पलक ने ये माइलस्टोन प्राप्त करने पर वीडियोज की एक सीरीज शेयर की। पलक ने हाल ही में एक बच्चें की सर्जरी कराई है जिसका नाम आलोक है। आलोक की सर्जरी 11 जून को हुई और वो इंदौर का रहने वाला है। वीडियो शेयर करते हुए पलक ने लिखा, "3000 जिंदगियां बचा ली। आप सभी की प्रार्थनाओं का धन्यवाद। सर्जरी सफल हुई और अब आलोक बिल्कुल ठीक है।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Palak Muchhal (@palakmuchhal3)

    ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार पलक 7 साल की उम्र से बच्चों का इलाज करवा रही हैं। इस सामाजिक कार्य के लिए पलक का नाम 'गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड' और 'लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है।

    7 साल की उम्र से कर रही हैं काम

    अपनी इस जर्नी के बारे में बात करते हुए पलक ने कहा,"जब मैंने मिशन शुरू किया था तब मैं सिर्फ 7 साल की थी। ये एक छोटी सी पहली थी जो अब धीरे-धीरे बड़ी होती जा रही है। अब यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा मिशन बन गया है। मेरे पास अभी भी 413 बच्चे हैं जो वेटिंग लिस्ट में हैं। मैं जो भी कंसर्ट्स करती हूं उससे आया हुआ पैसा मैं इन बच्चों की मदद में लगाती हूं जिनके माता-पिता उनका खर्च नहीं उठा सकते। मुझे वास्तव में खुशी है कि भगवान ने मुझे ऐसा करने के लिए चुना।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Palak Muchhal (@palakmuchhal3)

    यह भी पढ़ें: इस अरबपति बिजनेसमैन की बेटी ने परेशान होकर छोड़ी म्यूजिक इंडस्ट्री, कई हिट गानों को दी है आवाज

    कैसे जमा किए पैसे?

    पलक ने बताया कि जब वो सिंगर नहीं थी जो वो तीन घंटे गाना गाती थी और इससे जो भी पैसा आता था उससे वो एक बच्चे की मदद करती थीं। जैसे जैस उनके गाने पॉपुलर होने लगा डोनेशन भी बढ़ने लगा। पलक को बाद में इतने पैसे मिलने लगे कि एक कंसर्ट से वो 13 से 14 बच्चों की सर्जरी करवाने लगीं। पलक ने कहा,"मैंने हमेशा से संगीत को सोसाइटी में बदलाव लाने वाले माध्यम के तौर पर देखा है।"

    पलक मुच्छल इंदौर की रहने वाली हैं। वह कौन तुझे,नइयो लगदा,हुआ है आज पहली बार और धोखा धड़ी जैसे गाने गा चुकी हैं। उन्होंने म्यूजिक कंपोजर ​​मिथुन से शादी की है।

    यह भी पढ़ें: Palak Muchhal की प्री-वेडिंग सेरेमनी में पहुंचे जैकी श्रॉफ, दुल्हन संग एक्टर ने भी लगवाई मेहंदी

    comedy show banner
    comedy show banner