Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Neha Bhasin Accuses Anu Malik: सोना महापात्रा के बाद नेहा भसीन ने लगाया अनु मलिक पर यौन शोषण का आरोप

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 01 Nov 2019 02:37 PM (IST)

    Neha Bhasin Accuses Singer Anu Malik As Molester अनु मलिक इन दिनों इंडियन आइडल रियलिटी शो के जज बने हैंl ...और पढ़ें

    Hero Image
    Neha Bhasin Accuses Anu Malik: सोना महापात्रा के बाद नेहा भसीन ने लगाया अनु मलिक पर यौन शोषण का आरोप

    नई दिल्ली, जेएनएनl गायक अनु मलिक का नाम एक बार फिर मी टू में आया हैंl अब उनपर यौन उत्पीड़न करने का आरोप गायिका नेहा भसीन ने लगाया हैंl अनु मलिक इन दिनों सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 11 के जज हैl उनके साथ विशाल ददलानी और नेहा कक्कड़ भी इस शो को जज कर रहे हैं। सोना महापात्रा ने इस बारे में ट्वीट किया हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह लिखती है, ‘मैं विवा के दिनों से ही प्रतिभाशाली नेहा भसीन को जानती हूंl मैं यह भी जानती हूं कि वह बहादुरी से चीजों का सामना करती है। मैं 2 ऐसे लोगों को भी जानती हूं जिनके बच्चे एक रियलिटी शो में थे और उनके माता-पिता इस शो को जीतने के लिए बेताब थे और अनु मलिक 11 साल से शो को जज रहे हैं।’

    सोना के ट्वीट का जवाब देते हुए नेहा ने लिखा, ‘मैं आपसे सहमत हूं। हम एक बहुत ही लिंगभेद करनेवाली दुनिया में रहते हैं। अनु मलिक एक भक्षक हैl मैं भी 21 साल की उम्र में उनकी अजीब हरकतों को देखकर वहां से भाग गई थी। मैंने खुद को एक विकट स्थिति में जाने नहीं दियाl वह मेरे सामने एक सोफे पर लेटे हुए एक स्टूडियो में मेरी आंखों के बारे में बात कर रहे थे। मैं इसके बाद वहां से झूठ बोलकर भाग गई थीं।’

    नेहा ने आगे लिखा है, ‘मैंने यह झूठ बोला कि मेरी मां नीचे इंतजार कर रही है और मैं वहां से भाग गई। उन्होंने बाद में मुझे मैसेज और फोन भी कियाl जिस पर मैंने प्रतिक्रिया देनी बंद कर दी। मुद्दा यह है कि मैं उन्हें अपनी सीडी देने के लिए गई थी और एक गाना गाने का मौका मिलने की उम्मीद कर रही थी। वह उम्र में बड़े थे और उन्हें जिस तरह का व्यवहार करना चाहिए था, वह नहीं किया। अनु मलिक एक बदसूरत विकृत मानसिकता वाला व्यक्ति है।’

    नेहा आगे यह भी लिखा है, ‘भले ही मेरे पास एक बहादुर डीएनए सोना है :) जैसा कि आप जानते हैं कि इस इंडस्ट्री में ऐसी कई घटनाओं के कारण परिवार से दूर एक युवा लड़की के तौर पर जगह बनाना आसान नहीं हैl इस तरह के संकटों का सामना करना पड़ता है। हमारे उद्योग के बाहर और अंदरविकृत मानसिकता के लोग हैंl’

    अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी हुए नेहा ने लिखा, ‘मैं सोना महापात्रा का समर्थन करती हूं और अनु मलिक एक विकृत मानसिकता के व्यक्ति है, एक राष्ट्र के तौर पर हमें पुरुषों को महिलाओं को चोट पहुंचाने से रोकने की जरूरत हैl यह ठीक नहीं है। और उन्हें क्षमा करके आप उन्हें फिर से ऐसा करने के लिए उकसाते हैं। जोकि ठीक नहीं है।’

    अनु मलिक इन दिनों इंडियन आइडल रियलिटी शो के जज बने हैंl 

    फोटो क्रेडिट - इन्स्टाग्राम