Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Singer KK Funeral: पंचतत्व में विलीन हुए सिंगर केके, बेटे ने दी पिता को मुखाग्नि

    By Abhishek TiwariEdited By:
    Updated: Thu, 02 Jun 2022 02:08 PM (IST)

    Singer KK Funeral बालीवुड के मशहूर सिंगर केके गुरुवार को मुंबई में पंचतत्व में विलीन हो गए। उन्हें श्रद्धांजलि देने कई सितारे पहुंचे। पुलिस के मुताबिक उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में असामान्य कुछ भी नहीं मिला है। हालांकि 72 घंटे बाद अंतिम रिपोर्ट मिल सकेगी।

    Hero Image
    Singer KK Funeral: पंचतत्व में विलीन हुए केके

    नई दिल्ली, जेएनएन। बालीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ यानी केके पंचतत्व में विलीन हो गए। मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया। केके के बेटे ने पिता को मुखाग्नि दी है। इस दौरान केके की अंतिम यात्रा में उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए उनके फैंस और कई सितारे शामिल हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले मंगलवार शाम को कोलकाता में हुई केके की मौत के मामले में उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में असामान्य कुछ भी नहीं मिला है। हालांकि 72 घंटे बाद अंतिम रिपोर्ट मिलेगी।

    बता दें कि बुधवार को कोलकाता के रबींद्र सदन में मशहूर गायक को गन सैलूट दिया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उनके सहयोगी मंत्री व बांग्ला फिल्म जगत की कई मशहूर हस्तियां उपस्थित थीं। भारी भीड़ ने उनके पार्थिव शरीर को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

    हालांकि न्यू मार्केट थाने की पुलिस ने असामान्य मौत का केस दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक केके के चेहरे और सिर पर चोट के निशान हैं। होटल के कर्मचारियों और कंसर्ट आयोजकों से भी पुलिस सवाल जवाब करेगी। वहीं दूसरी ओर केके की पत्नी व पुत्र बुधवार सुबह कोलकाता पहुंचे थे। इसके बाद गुरुवार को केके के पार्थिव शरीर को मुंबई लाया गया। 

    एसएसकेएम अस्पताल में हुआ पोस्टमार्टम

    केके के पार्थिव शरीर का कोलकाता के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल एसएसकेएम में पोस्टमार्टम हुआ। दूसरी ओर केके की पत्नी जया कुन्नथ व पुत्र नकुल कृष्ण कुन्नथ आज सुबह 9:00 बजे कोलकाता पहुंच गए हैं। पोस्टमार्टम के बाद वह पार्थिव शरीर को मुंबई ले जाने की तैयारी में हैं। शाम को मुंबई पहुंच जाएंगे। बताते चलें कि कोलकाता के उल्टाडांगा में गुरूदास महाविद्यालय के नज़रुल मंच में मंगलवार शाम को केके का एक लाइव कंसर्ट आयोजित किया गया था।

    बताया जाता है कि मंच पर जाने के दौरान से ही वह खुद को अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। इसके बाद वह कोलकाता के पांच सितारा होटल में चले गए, जहां सीढ़ी पर चढ़ने के दौरान अचानक गिर गए। इसके बाद उन्हें कोलकाता के निजी अस्पताल सीएमआरआइ ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

    आडिटोरियम में जरूरत से ज्यादा भीड़ होने का आरोप

    इधर आडिटोरियम में जरूरत से ज्यादा लोगों की भीड़, अव्यवस्था के आरोप मैनेजमेंट पर लग रहे हैं। बताया गया है कि आडिटोरियम की क्षमता 2500-3000 लोगों की थी, लेकिन लेकिन उसमें मौजूद दर्शकों की संख्या उससे दोगुनी थी। आडिटोरियम में टिकट नहीं, पास के जरिए एंट्री हो रही थी।

    कंसर्ट में मौजूद चश्मदीद के मुताबिक आडिटोरियम में जरूरत से ज्यादा लोगों की भीड़ मौजूद थी। पुलिस कोलकाता के पांच सितारा होटल की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, जहां सीढ़ी पर चढ़ने के दौरान केके गिर गए थे।कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त ( अपराध ), मुरलीधर शर्मा, उस होटल में पहुंचे, जहां केके ठहरे थे।