Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Singer KK Death : जलती चिता के सामने मुस्कुराते नजर आए केके के बेटे और पत्नी, तस्वीरें देख लोगों ने जमकर सुनाई खरी-खोटी

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Sat, 04 Jun 2022 11:10 AM (IST)

    31 मई की रात को कोलकाता में अचानक हुए केके निधन की खबर ने हर किसी के होश उड़ा ​कर रख दिए। केके का अंतिम संस्कार मुंबई में हुआ था। उनके अंतिम दर्शन के लिए बॉलीवुड स्टार्स से लेकर फैंस तक की भीड़ उमड़ी हुई।

    Hero Image
    Photo Credit : KK Instagram Photos Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। KK Krishnakumar Kunnath Death : बालीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर केके यानी कृष्णकुमार कुन्नथ ने महज 53 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। केके निधन ने उनके फैंस को बुरी तरह से तोड़कर रख दिया। 31 मई की रात को कोलकाता में अचानक हुए केके निधन की खबर ने हर किसी के होश उड़ा ​कर रख दिए। केके का अंतिम संस्कार मुंबई में हुआ था। उनके अंतिम दर्शन के लिए बॉलीवुड स्टार्स से लेकर फैंस तक की भीड़ उमड़ी हुई। लेकिन केके के अंतिम संस्कार पर उनका ही परिवार ट्रोल हो गया। अंतिम संस्कार की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं जिन्हें देखने के बाद सोशल मीडिया पर केके की फैमिली को फैंस जमकर खारी-खोटी सुना रहे हैं। यहां देखें तस्वीरें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    View this post on Instagram

    A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

    केके के अंतिम संस्कार के वक्त की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में केके की फैमिली के साथ उनके कई रिश्तेदार और करीबी नजर आ रहे हैं। लेकिन इस किसी की नजर केके के बेटे और उनकी पत्नी पर ही जा टिकी और लोग उनको देखकर भड़क गए। दरअसल, सामने आई तस्वीरों में केके की पत्नी और बेटे इस दुख की घड़ी में मुस्कुराते नजर आए। उनके इस हरकत पर सोशल मीडिया फैंस ने जमकर बातें सुना रहे हैं। यूजर्स कमेंट में लिख रहे हैं, ' मैं यहां रो रहा हूं और ये हंस रहे हैं ....सीरियसली..।' एक ने लिखा, 'वे कैसे मुस्कुरा सकते हैं।' एक ने तो केके को लेकर लिखा, 'वे क्यों मुस्कुरा रहे हैं और केके की तस्वीर कुर्सी पर अकेली है।' इस तरह के कई कमेंट्स इन तस्वीरों को देखेने के बाद आ रहे है। हलांंकि कुछ लोगों ने केके की परिवार के सपोर्ट में भी कमेंट किया। कुछ फैंस ने कहा कि उनकी पत्नी और बेटा हंस नहीं रहे हैं बल्कि तस्वीर के एंगल की वजह से ऐसा लग रहा है कि वो हंस रहे हैं।