Dhvani Bhanushali Song LejaRe & Vaaste: सिंगर ध्वनि भानुशाली ने रचा इतिहास, 1 अरब व्यूज पाने वाली पहली युवा सिंगर बनीं
Dhvani Bhanushali Song LejaRe Vaaste बॉलीवुड की सिंगिंग सेंसेशन बन चुकी ध्वनि भानुशाली इन दिनों अपने गानों के व्यूज को लेकर चर्चा में हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। Dhvani Bhanushali Makes History To Achieve One Billion Views: बॉलीवुड की सिंगिंग सेंसेशन बन चुकी ध्वनि भानुशाली इन दिनों अपने गानों के व्यूज को लेकर चर्चा में हैं। वह पहली ऐसी भारतीय महिला सिंगर बन चुकी हैं, जिनके गानों ने यूट्यूब पर एक बिलियन व्यूज को पार कर लिया है। टी सीरीज की ओर से जारी एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह दावा किया गया है।
2018 में आई फिल्म वेलकम टू न्यूयार्क के गीत इश्तेहार को आवाज देकर अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत करने वाली ध्वनि भानुशाली ने हाल ही में गाए दिलबर सांग से तहलका मचा रखा है। महज 21 वर्ष की युवा सिंगर ने यूट्यूब पर व्यूज हासिल करने के मामले में इतिहास रच दिया है। टी सीरीज के मुताबिक ध्वनि के दो गानों ने अब तक के व्यूज के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ध्वनि ने साहो के चर्चित गाने साइको सइयां को भी अपनी आवाज दी है। वह अब तक दर्जनों गानों को अपनी आवाज से सजा चुकी हैं।
Pop sensation, @dhvanivinod makes HISTORY! Many congratulations to the singer for becoming the Youngest female Indian artist with 1 billion views on YouTube for #LejaRe + #Vaaste. 🙌 pic.twitter.com/OQnrkhKJSz
— TSeries (@TSeries) September 23, 2019
टी सीरीज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें एक पोस्टर शामिल है, जिसमें ध्वनि भानुशाली की तस्वीर के साथ उनके दो गानों 'ले जा रे' और 'वास्ते' के यूट्यूब व्यूज एक बिलियन यानी एक अरब क्रॉस करने की जानकारी दी गई है। इस पोस्ट के जरिए बताया गया है कि ध्वनि भानुशाली 21 की उम्र में इतिहास रचने वाली पहली भारतीय युवा महिला सिंगर हैं।
Thank you so much for your kind words & support Sir🙏 https://t.co/BlBJqh06xG" rel="nofollow
— Dhvani Bhanushali (@dhvanivinod) September 25, 2019
टी सीरीज की ओर से ध्वनि भानुशाली को यह मुकाम हासिल करने के लिए बधाई दी गई है। इसके बाद से बॉलीवुड के दिग्गज सितारे संजय दत्त, करण जौहर, वरुण धवन, इमरान हाशमी समेत कई सितारों ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। वहीं, ध्वनि ने इस मुकाम पर पहुंचाने के लिए अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है। ध्वनि ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि वह बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हैं और यह आप सभी के बिना कभी संभव नहीं हो पाता था। यह सपने के सच होने के समान है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।