Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैनेजमेंट ने बहुत समझाने की कोशिश की...' कालकाजी मंदिर में B Praak के भजन के टाइम गिरा स्टेज, सिंगर ने कही ये बात

    Updated: Sun, 28 Jan 2024 11:17 AM (IST)

    B Praak Reaction on Kalkaji Stage Collapse बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अक्सर किसी न किसी फंक्शन के लिए परफॉर्म करते हैं। सिंगर बी प्राक हाल ही में दिल्ली के एक मंदिर में जागरण के दौरान भजन गा रहे थे। इस दौरान बड़ा हादसा हो गया। अचानक स्टेज गिरने से लोगों में अफरा तफरी मच हई। इस पूरे हादसे पर सिंगर ने स्टेटमेंट जारी किया है।

    Hero Image
    सिंगर बी प्राक के जागरण में कालकाजी मंदिर में हादसा

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। B Praak Reaction on Kalkaji Stage Collapse: बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के स्टेज पर परफॉर्म करने के दौरान कई तरह के हादसे होने की खबरें सामने आई हैं। कभी-कभी यह हादसा इतना बड़ा होता है कि अफरा-तफरी का माहौल बन जाता है। सिंगर बी प्राक के कॉन्सर्ट में भी कुछ ऐसा ही हुआ। दिल्ली के कालकाजी मंदिर (Kalkaji Temple Incident) में उनके कार्यक्रम के दौरान अचानक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में एक महिला की जान जाने की खबर सामने आई है। वहीं, बी प्राक ने इस पूरे इंसीडेंट पर बयान जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बी प्राक के फंक्शन में महिला की मौत

    कालकाजी मंदिर में जागरण के दौरान बी प्राक (B Praak) परफॉर्म कर रहे थे, तभी अचानक से स्टेज गिर गया। इस हादसे में 17 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। जबकि, एक महिला ने दम तोड़ दिया। ये हादसा तब हुआ, जब बी प्राक स्टेज पर ही थे। वहीं, इस पूरे हादसे पर सिंगर से स्टेटमेंट जारी किया है। उन्होंने वीडियो में इस हादसे को लेकर दुख जताते हुए घटना की जानकारी दी है। 

    सिंगर ने जारी किया स्टेटमेंट

    बी प्राक ने वीडियो में कहा ''मैं बहुत ही दुखी हूं। मेरा मन काफी दुखी है, क्योंकि पहली बार मैंने ऐसा देखा है अपने सामने होता हुए। कालकाजी मंदिर में जो कुछ भी हुआ वह दुख की बात है। जिन्हें भी चोट लगी है मैं उम्मीद करता हूं कि सब ठीक हों। सभी घायल लोग जल्दी ठीक हो जाएं।''

    'मैनेजमेंट ने बहुत समझाने की कोशिश की'

    उन्होंने आगे कहा, ''किसी कार्यक्रम का मैनेजमेंट बहुत जरूरी है। हालांकि, मैनेजमेंट ने लोगों को बहुत समझाने की कोशिश की कि पीछे हो जाइये, लेकिन यह आप सबका मां के लिए प्यार है। मेरे लिए प्यार है। पर हमें आगे से बहुत ध्यान रखना होगा। जान से बढ़कर कुछ भी नहीं है। इसलिए हमें इसका बहुत ध्यान रखना है। जब मां की इच्छा होगी मैं फिर से आऊंगा।''

    बता दें कि सिंगर 1500 से ज्यादा लोगों की भीड़ बी प्राक के जागरण को सुनने के लिए पहुंची थी। स्टेज लकड़ी के पटरों और लोहे के खंभों से बनाया गया था। स्टेज पर काफी संख्या में लोग चढ़ गए थे, जिससे कि स्टेज टूट गया।

    यह भी पढ़ें: इंडिया में Nick Jonas का शानदार स्वागत, फैंस के लिए गाया 'तू मान मेरी जान', तो पब्लिक ने चिल्लाया 'जीजू जीजू'